30 स्थानों पर रहेगी पुलिस पदाधिकािरयों की तैनाती
Advertisement
घाटों पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर
30 स्थानों पर रहेगी पुलिस पदाधिकािरयों की तैनाती सीतामढ़ी : छह व सात नवंबर को छठ पर्व मनाया जायेगा. छठ के अवसर पर कहीं-कहीं महावीरी झंडा का भी आयोजन होना है. छठ व झंडा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने व विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सदर एसडीओ व सदर डीएसपी द्वारा संयुक्त रूप से अनुमंडल क्षेत्र […]
सीतामढ़ी : छह व सात नवंबर को छठ पर्व मनाया जायेगा. छठ के अवसर पर कहीं-कहीं महावीरी झंडा का भी आयोजन होना है. छठ व झंडा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने व विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सदर एसडीओ व सदर डीएसपी द्वारा संयुक्त रूप से अनुमंडल क्षेत्र के 30 स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
जारी आदेश में कहा गया है कि छठ घाटों पर खास कर अर्घ्य के दौरान काफी भीड़ होती है. उन स्थानों पर कड़ी निगरानी आवश्यक है. पुलिस अधिकारी व दंडाधिकारियों को बताया गया है कि घाटों पर कभी-कभी अवांछनीय तत्व चले जाते हैं. ऐसे तत्वों को जाने से रोकने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया गया है.
प्रत्येक दिन दो घंटे वाहन चेकिंग : विस्फोटक पदार्थ एवं अवैध अग्नेयास्त्रों पर नियंत्रण एवं उनकी निगरानी के लिए नगर के मुख्य मार्ग पर प्रत्येक दिन दो-दो घंटे चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. खास कर शहर में यह अभियान चलेगा. नगर व डुमरा थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में श्रद्धालुओं एवं व्रतियों को पूर्ण सुरक्षा देने एवं असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है. एसडीओ व डीएसपी ने जारी पत्र में कहा है कि व्रतियों व परिजन के घाटों पर चले जाने से घर सूना हो जाता है. ऐसी स्थिति में चौकसी रखने की आवश्यकता होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement