13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो प्रधान शिक्षकों पर प्राथमिकी

कार्रवाई. छात्रवृत्ति व पोशाक राशि में 34 लाख रुपये के गबन का मामला डीएम ने दिया आदेश बेला थाने में 17 प्रधान शिक्षकों पर दर्ज करायी जायेगी एफआइआर कागज त्रुटिपूर्ण होने के कारण बेला थानाध्यक्ष ने लौटाया आवेदन सीतामढ़ी/परिहार : डीपीओ, प्रारंभिक शिक्षा के पत्र के आलोक में बीइओ द्वारा छात्रवृत्ति व पोशाक मद के […]

कार्रवाई. छात्रवृत्ति व पोशाक राशि में 34 लाख रुपये के गबन का मामला

डीएम ने दिया आदेश
बेला थाने में 17 प्रधान शिक्षकों पर दर्ज करायी जायेगी एफआइआर
कागज त्रुटिपूर्ण होने के कारण बेला थानाध्यक्ष ने लौटाया आवेदन
सीतामढ़ी/परिहार : डीपीओ, प्रारंभिक शिक्षा के पत्र के आलोक में बीइओ द्वारा छात्रवृत्ति व पोशाक मद के करीब 34 लाख रुपये गबन की बाबत दो प्रधान शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि प्राथमिकी दर्ज कराने में काफी विलंब किया गया है.
डीएम राजीव रौशन के स्तर से 12 मई 2016 को ही एफआइआर का आदेश दिया गया था. उनके आदेश पर डीपीओ द्वारा 11 जून व 12 जुलाई को पत्र निर्गत किया गया, जिसके आलोक में तत्कालीन बीइओ द्वारा 14 जुलाई 16 को प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पुलिस से संपर्क साधा गया था. पुलिस ने आवेदन के साथ अभिलेख की छायाप्रति भी संलग्न करने की बात कही थी. अब जाकर प्रक्रिया पूरी कर 19 प्रधान शिक्षकों के खिलाफ एक साथ प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी की गयी थी.
परिहार थाना में दो प्रधान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, जबकि बेला थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने आवेदन व अन्य कागजात त्रुटिपूर्ण होने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं की है और बीइओ को आवेदन लौटा दिया है.
प्रधान शिक्षिका गटक गयी 32.42 लाख : प्राथमिक विद्यालय, इंदरवा उतरवारी टोल की शिक्षिका नसीमा खातून छात्रवृत्ति मद में आवंटित 32 लाख 41 हजार पांच सौ रुपये गटक गयी है. उक्त स्कूल में जांच को बीइओ गये थे, लेकिन प्रधान शिक्षिका द्वारा राशि वितरण से संबंधित कोई अभिलेख उन्हें उपलब्ध नहीं कराया गया. तब यह पता नहीं चल सका था कि छात्रवृत्ति व पोशाक मद में प्रधान द्वारा कितनी राशि की निकासी की गयी है. बैंक स्टेटमेंट निकाला गया. उसी से स्पष्ट हुआ कि छात्रवृत्ति मद में उतनी राशि की निकासी की गयी और वितरण नहीं किया गया. उक्त प्रधान परिहार थाना क्षेत्र के लहुरिया गांव के रहने वाली है.
छात्र से अधिक राशि का डिमांड
प्राथमिक सह मध्य विद्यालय संस्कृत, महादेवपट्टी के प्रधान शिक्षक नागेंद्र प्रसाद एक लाख 50 हजार तीन सौ रुपये गबन कर गये. जांच में खुलासा होने के बाद उनके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. श्री प्रसाद द्वारा छह बार में तीन लाख 54 हजार नौ सौ रुपये की निकासी की गयी थी, जिसमें से दो लाख चार हजार छह सौ का वितरण बच्चों ने कर शेष राशि गबन कर ली गयी थी. खुलासा हुआ था कि प्रधान शिक्षक द्वारा छात्रों से अधिक राशि की डिमांड करने के साथ ही निकासी कर ली गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें