गोरखधंधा. प्रेसवार्ता में बोले पूर्व सांसद डॉ अर्जुन राय
Advertisement
कागज पर बेचा 1.11 लाख क्विंटल अनाज
गोरखधंधा. प्रेसवार्ता में बोले पूर्व सांसद डॉ अर्जुन राय सीतामढ़ी : जिले में अनाज के कालाबाजारियों की जड़ काफी मजबूत होती जा रही है. अब तो हद हो गयी कि कागज पर ही बीपीएल परिवार को 2-3 रुपये मूल्य पर उपलब्ध कराये जाने वाली 1.33 लाख क्विंटल अनाज को कालाबाजारियों ने कागज पर पेंच दिया. […]
सीतामढ़ी : जिले में अनाज के कालाबाजारियों की जड़ काफी मजबूत होती जा रही है. अब तो हद हो गयी कि कागज पर ही बीपीएल परिवार को 2-3 रुपये मूल्य पर उपलब्ध कराये जाने वाली 1.33 लाख क्विंटल अनाज को कालाबाजारियों ने कागज पर पेंच दिया. इस गोरखधंधा से जिले के 26,7000 गरीब जनता प्रभावित हुई है.
कालाबाजारियों का पूरा रैकेट सक्रिय : ये बातें मंगलवार को पूर्व सांसद डॉ अर्जुन राय ने बागमती परिसदन, डुमरा में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही. कहा कि अनाज के कालाबाजारी में एक पूरा रैकेट सक्रिय है. दिलचस्प यह भी है कि कालाबाजारी में संलिप्त लोगों की डोर परदे की आड़ में किसी और के हाथ में है. इस गोरखधंधा में सभी तरह के लोग संलिप्त है. कुछ साक्ष्य उनके हाथ लगे है. पूरा साक्ष्य मिलने के बाद वे कालाबाजरियों को बेनकाब करते हुए उन्हें कानून के हाथ में सौंपने का काम करेंगे.
कालाबाजारियों के दुस्साहस का आलम यह है कि1.33 लाख क्विंटल अनाज को जाली एसआईओ बना कर कागज पर बेच दिया गया. इस कालाबाजारी में जन वितरण प्रणाली के विक्रेता संलिप्त नही है. पूरे मामाले का खुलासा स्टॉक पंजी व गोदाम का सेल लेटर मिलाने करने से स्पष्ट हो जायेगा.
गोदाम को सील कर हो रही जांच. डॉ अर्जुन ने कहा कि कालाबाजारी का मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने डीएम, सदर व पुपरी एसडीओ को जानकारी दी. जिसका नतीजा सामने है कि एसएफसी के गोदाम को सील कर जांच की जा रही है. सुशासन की सरकार में अधिकारी भी पूरी तरह भ्रष्टाचार को समाप्त करने को लेकर तत्पर है.
यही कारण है कि जांच कमिटी का भी गठन किया गया है. कहा कि, कालाबाजारी की जड़ तक पहुंचने के लिए वे सीएम नीतीश कुमार से मिल कर उच्च्स्तरीय जांच की मांग करेंगे. ताकि जनता के निवाला को डकारने वाले कालाबाजारियों को बेनकाब पर उन पर कठोर कानूनी कार्रवाई किया जा सके. ताकि आने वाले समय में कालाबाजारी पर विराम लग सके. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पति सह जदयू के वरीय नेता सूर्यकांत प्रसाद, पूर्व उपाध्यक्ष ईश्वरनारायण साह व जदयू के छात्र नेता आनंद बिहारी सिंह भी मौजूद थे.
पत्रकारों से बातचीत करते सांसद अर्जुन राय व अन्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement