सीतामढ़ी : सदर एसडीओ संजय कृष्ण ने रून्नीसैदपुर प्रखंड की गिद्धा फुलवरिया पंचायत के डीलर ललन तिवारी का लाइसेंस रद्द कर दिया है. उक्त विक्रेता से जुड़े उपभोक्ताओं को डीलर शत्रुघ्न राय की दुकान से संबंद्ध कर दिया गया है. खाद्यान्न घोटाले के आरोप में डीलर पर उक्त कार्रवाई की गयी है.
उक्त पंचायत के 45 उपभोक्ताओं ने संयुक्त रूप से सदर एसडीओ को आवेदन देकर डीलर ललन तिवारी द्वारा राशन नहीं दिये जाने की शिकायत की थी. रून्नीसैदपुर बीडीओ सह एमओ काे जांच सौंपी गयी. जांच के दौरान उपभोक्ताओं ने उन्हें बताया कि फरवरी 16 से सितंबर 16 तक पूर्विकता व अंत्योदय योजना का खाद्यान्न एक छटांग भी नहीं मिला, जबकि डीलर द्वारा उक्त अवधि में खाद्यान्न का उठाव किया गया था. एमओ ने डीलर से आरोपों के बाबत स्पष्टीकरण पूछा, पर डीलर द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब नहीं सौंपा गया. एमओ ने अपने मंतव्य के साथ एसडीओ रिपोर्ट कर दी.