सीतामढ़ी : लखनदेई नदी में डूबकर एक युवक की मौत के बाद बुधवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. सूचना देने के बाद भी एसडीआरएफ की टीम के मौके पर नहीं पहुंचने से गुस्साये ग्रामीणों ने डीएसपी आवास के पास जाम कर दिया. सड़क पर टायर जलाकर नारेबाजी की. इस दौरान जाम हटाने को लेकर पुलिस कर्मियों से उनकी भिड़ंत हो गयी. इसपर पुलिस ने हवाई फायरिंग कर ग्रामीणों को खदेड़ दिया.
Advertisement
नदी में डूबने से युवक की मौत पर हंगामा, फायरिंग
सीतामढ़ी : लखनदेई नदी में डूबकर एक युवक की मौत के बाद बुधवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. सूचना देने के बाद भी एसडीआरएफ की टीम के मौके पर नहीं पहुंचने से गुस्साये ग्रामीणों ने डीएसपी आवास के पास जाम कर दिया. सड़क पर टायर जलाकर नारेबाजी की. इस दौरान जाम हटाने को लेकर […]
शहर से सटे कैलाशपुरी मोहल्ला स्थित लखनदेई नदी में डूब कर 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान मेजरगंज थाना के हरपुर पिपरा गांव निवासी सत्यनारायण राय के पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई. राकेश पास के मठ में रह कर बीए की पढ़ाई कर रहा था. वह नदी के किनारे खड़ा था. इसी दौरान पैर फिसलने से नदी में गिर गया.
तैरना नहीं जानने के कारण वह डूब गया. घटना की सूचना बीडीओ को दी. घंटों बाद भी एसडीआरएफ की टीम के नहीं आने पर विश्वनाथपुर गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो गये. सदर डीएसपी आवास के पास टायर जला कर जाम कर दिया. जाम हटाने को लेकर ग्रामीणों व गार्डों में भिड़ंत हो गयी. लोगों के आक्रोश को देख गार्डों ने हवाई फायरिंग कर ग्रामीणों को खदेड़ दिया. सदर डीएसपी राजीव रंजन ने आत्मरक्षा के लिए नौ राउंड हवाई फायरिंग की पुष्टि की है. देखें पेज दो भी
लखनदेई नदी में पैर िफसलने से हुई मौत
एसडीआरएफ की टीम के नहीं पहुंचने पर गुस्साये ग्रामीण
डीएसपी आवास के सामने सड़क जाम कर की आगजनी
डीएसपी के गार्डों ने फायरिंग
कर ग्रामीणों को खदेड़ा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement