सीतामढ़ी : दुर्गापूजा व मोहर्रम पर्व को शांति व सौहार्द के साथ संपन्न कराने को लेकर सोमवार को नगर परिषद के सभाकक्ष में सभापति सुवंश राय की अध्यक्षता में बैठक हुई. संवेदनशील जिला होने के कारण दोनों ही पर्वों को किस तरह शांति व आपसी भाइचारा के साथ संपन्न कराया जाए, इस पर गहन विचार-विमर्श किया गया. बैठक में पार्षदों से अपने-अपने वार्डों के पूजा पंडालों पर सतत नजर रखने के अलावा पूजा समितियों को पूरा सहयोग करने की अपील की गयी.
Advertisement
शांतिपूर्वक व सौहार्द के साथ दुर्गापूजा व मोहर्रम मनाएं
सीतामढ़ी : दुर्गापूजा व मोहर्रम पर्व को शांति व सौहार्द के साथ संपन्न कराने को लेकर सोमवार को नगर परिषद के सभाकक्ष में सभापति सुवंश राय की अध्यक्षता में बैठक हुई. संवेदनशील जिला होने के कारण दोनों ही पर्वों को किस तरह शांति व आपसी भाइचारा के साथ संपन्न कराया जाए, इस पर गहन विचार-विमर्श […]
जेनेरेटर व लाइट बढ़ाने की मांग : पूर्व के वर्षों में शहर के 14 आवश्यक स्थानों पर जेनेरेटर के साथ लाइटिंग की जाती थी, लेकिन इस बार विभिन्न वार्ड के पार्षदों द्वारा कुछ आवश्यक स्थानों पर लाइट बढ़ाने की मांग की. वार्ड नंबर-24 के पार्षद अमरेंद्र कुमार सिंह ने पठनटोली व आजाद चौक पर, वार्ड-16 के पार्षद ललिता देवी ने पासवान चौक व बसुश्री टॉकिज चौक के समीप, वार्ड-4 के पार्षद जुगेश्वर पासवान ने मुरलिया चक,
इदगाह के समीप व एक अन्य पार्षद ने षष्ठी को होने वाले बेलनिमंत्रण के अवसर पर कमला राइस मिल व कोट बाजार स्थित विश्वनाथ हाथी के घर के पास अतिरिक्त लाइट लगाने की मांग की.पूर्व से अग्निशामक की चारों गाड़ियां नगर थाना पर तैनात किया जाता रहा है, लेकिन इस बार पार्षदों ने सर्वसम्मति से एक स्वर में चारों गाड़ियों को अलग-अलग चार स्थानों पर तैनात करने का प्रस्ताव दिया.
पार्षदों द्वारा एक गौशाला परिसर, दूसरा नगर थाना, तीसरा रेलवे स्टेशन व चौथा पासवान चौक के समीप अग्निशामक गाड़ी तैनात करने का सुझाव दिया.
सुरक्षा को ले सीसीटीवी लगाने की अपील
कार्यपालक पदाधिकारी तारकेश्वर प्रसाद साह ने पार्षदों से अपने वार्ड के पूजा समितियों से सुरक्षा के मद्देनजर सूती कपड़ों से पूजा पंडाल का निर्माण कराने के साथ ही पंडालों में विभाग से बिजली कनेक्शन लेने, महिला, पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार निर्माण करवाने व पंडालों में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की अपील की.
जागरूकता जगह-जगह लगेगा बैनर-पोस्टर
कार्यपालक पदाधिकारी श्री साह ने बताया कि नगर परिषद की ओर से शहर में जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाया जाएगा, जिस पर जिला के सभी वरीय अधिकारियों का मोबाइल नंबर अंकित रहेगा. ताकि किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होने पर जिला के वरीय अधिकारियों को कोई भी व्यक्ति सूचना दे सके. मौके पर पार्षद लक्ष्मी देवी, राम दुलारी देवी, सरिता देवी, पार्षद ललिता देवी, सुनील कुमार, उपेंद्र कुमार, अरूण कुमार राय, नगीना देवी व पार्षद प्रतिनिधि आफताब अंजुम बिहारी समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement