सीतामढ़ी/सोनबरसा : जेल में बंद शातिर अशोक कुमार ने भुतही चौक स्थित लक्ष्मी ट्रेडस के प्रोपराइटर राम नारायण नायक के पुत्र मंजय नायक से मोबाइल पर रंगदारी की मांग की है. रंगदारी नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है. इससे व्यवसायी एवं उसके परिजन में खौफ कायम है. मंजय कन्हौली थाना के फुलकाहां गांव का रहनेवाला है. दहशतजदा व्यवसायी ने रविवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में दिनेश महतो के पुत्र अशोक कुमार को आरोपित किया है.
बताया है कि 24 सितंबर को सुबह साढ़े दस बजे जब वह अपनी दुकान पर बैठा था तभी उसके मोबाइल नंबर 9199148877 पर मोबाइल नंबर 7070669275 से कॉल आया. कॉल करनेवाले व्यक्ति ने कहा कि वह जेल में बंद अशोक कुमार बोल रहा है. उसे खर्च के लिए पैसे की जरूरत है वह भिजवा दे. असमर्थता जताने पर कॉल करने वाला ने कहा कि रंगदारी नहीं देने पर उसका भी हाल उसके भाई संजय नायक जैसा कर दिया जायेगा. मालूम हो कि संजय नायक को अपराधियों ने मुंह में गोली मार कर लहूलुहान कर दिया था. थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने बताया कि कॉल डिटेल के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है.