29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल से मांगी रंगदारी, दी धमकी

सीतामढ़ी/सोनबरसा : जेल में बंद शातिर अशोक कुमार ने भुतही चौक स्थित लक्ष्मी ट्रेडस के प्रोपराइटर राम नारायण नायक के पुत्र मंजय नायक से मोबाइल पर रंगदारी की मांग की है. रंगदारी नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है. इससे व्यवसायी एवं उसके परिजन में खौफ कायम है. मंजय कन्हौली थाना […]

सीतामढ़ी/सोनबरसा : जेल में बंद शातिर अशोक कुमार ने भुतही चौक स्थित लक्ष्मी ट्रेडस के प्रोपराइटर राम नारायण नायक के पुत्र मंजय नायक से मोबाइल पर रंगदारी की मांग की है. रंगदारी नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है. इससे व्यवसायी एवं उसके परिजन में खौफ कायम है. मंजय कन्हौली थाना के फुलकाहां गांव का रहनेवाला है. दहशतजदा व्यवसायी ने रविवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में दिनेश महतो के पुत्र अशोक कुमार को आरोपित किया है.

बताया है कि 24 सितंबर को सुबह साढ़े दस बजे जब वह अपनी दुकान पर बैठा था तभी उसके मोबाइल नंबर 9199148877 पर मोबाइल नंबर 7070669275 से कॉल आया. कॉल करनेवाले व्यक्ति ने कहा कि वह जेल में बंद अशोक कुमार बोल रहा है. उसे खर्च के लिए पैसे की जरूरत है वह भिजवा दे. असमर्थता जताने पर कॉल करने वाला ने कहा कि रंगदारी नहीं देने पर उसका भी हाल उसके भाई संजय नायक जैसा कर दिया जायेगा. मालूम हो कि संजय नायक को अपराधियों ने मुंह में गोली मार कर लहूलुहान कर दिया था. थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने बताया कि कॉल डिटेल के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है.

व्यवसायी के मोबाइल पर आयी कॉल
कन्हौली के फुलकाहां का रहनेवाला है मंजय नायक
भुतही चौक पर है उसकी लक्ष्मी ट्रेडर्स नामक दुकान
कुछ माह पहले मंजय के भाई को मारी गयी थी गोली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें