पुलिस ने कोचिंग वालों से मांगा छात्रों का बायोडाटा
Advertisement
शरारती तत्वों पर रहे गी विशेष नजर
पुलिस ने कोचिंग वालों से मांगा छात्रों का बायोडाटा सीतामढ़ी : गत दिन छात्रों द्वारा शहर में बंदी के दौरान किये गये उपद्रव के बाद कोचिंग संस्थानों पर प्रशासन व पुलिस की नजरें टिक गयी है. इन संस्थानों को लेकर अब प्रशासन काफी गंभीर हो गया है. इस बीच, एसपी हरि प्रसाथ एस ने नगर […]
सीतामढ़ी : गत दिन छात्रों द्वारा शहर में बंदी के दौरान किये गये उपद्रव के बाद कोचिंग संस्थानों पर प्रशासन व पुलिस की नजरें टिक गयी है. इन संस्थानों को लेकर अब प्रशासन काफी गंभीर हो गया है. इस बीच, एसपी हरि प्रसाथ एस ने नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद व मेहसौल ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम से शहर के कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों का बायोडाटा मांगा है. पुलिस एक-एक कर कोचिंग संस्थानों को एसपी के निर्देश से अवगत कराने के साथ ही शीघ्र छात्रों का बायोडाटा उपलब्ध कराने को कह रही है.
छात्रों का फोटो भी तलब : पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोचिंग वालों से छात्रों का नाम, वर्तमान व स्थायी पता के अलावा उनका फोटो मांगा गया है. कोचिंग संचालकों का मोबाइल नंबर भी संग्रह किया जा रहा है. गत दिन की घटना के मद्देनजर एवं भविष्य को लेकर यह बायोडाटा लिया जा रहा है. बता दें कि गत दिन की घटना के बाद यह बात सामने आयी थी कि अधिकांश छात्र कोचिंग संस्थानों के ही थे. कुछ छात्रों की गिरफ्तारी होने पर उक्त बात की पुष्टि भी हो गयी थी. माना जा रहा है कि घटना की वीडियो फुटेज के आधार पर अभी और छात्रों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
कोचिंग संस्थानों में सन्नाटा : बता दें कि घटना के बाद से अब भी शहर के अधिकांश कोचिंग संस्थानों में छात्र नहीं लौटे हैं. वहां सन्नाटा पसरा हुआ है. कुछ संस्थानों में छात्र आ भी रहे हैं तो काफी कम संख्या में. वहीं, घटना के दिन से कई संस्थानों में अब तक ताला लटके हुए हैं. कुछ इसी तरह की स्थिति लॉजों की भी है. वहां भी रहने वाले छात्र घटना के बाद कमरे में ताला मार कर गये सो अब तक नहीं लौटे हैं. इस बीच, पुलिस शहर में लगातार विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग कर रही है. पीलीकुटी के समीप भी कई कोचिंग संस्थान है. शनिवार को उसी जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
गिरफ्तार छात्रों को अविलंब रिहा करें
जिला प्रशासन पर एकपक्षीय कार्रवाई करने का लगाया आरोप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement