सीतामढ़ी : बथनाहा थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव में सोमवार की देर शाम पंचायती के दौरान नोंक-झोंक और बाद में मारपीट शुरू हो गयी. पंच बन कर गये मुखिया बबलू झा व सरपंच रामरूच दास के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. मामला यह है कि गांव के रमेश मिश्र के पुत्र विपुल मिश्र की शादी मुजफ्फरपुर में है. शादी के दौरान यह प्रचारित किया गया था कि विपुल मिश्र इंजीनियर हैं.
बाद में पोल खुल गयी कि वह इंजीनियर नहीं है. इसको लेकर दोनों परिवार के बीच मनमुटाव हो गया. तब पत्नी विपुल के साथ रहने से इनकार कर दी. तब इसे लेकर पंचायती भी हुई थी, जिसमें निर्णय हुआ था कि मझौलिया में लड़की के लिए एक अलग मकान बनाया जायेगा. तब तक वह अपने मायके में रहेगी. इस बीच, ससुराल वाले विवाहिता को हर माह नगद सात हजार देंगे. ऐसा नहीं करने पर उक्त विवाहिता अपने पिता समेत अन्य लोगों के साथ मझौलिया पहुंची. पैसे की चर्चा पर विवाद हो गया. मुखिया व सरपंच को बुलाया गया. पंचायती में बात नहीं बनी. उसी दौरान विपुल,
उसके पिता रमेश मिश्र व भाई प्रभात मिश्र ने विवाहिता व उसके पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी. बचाव करने गये मुखिया व सरपंच के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. घटना के बाद पिता के साथ विवाहिता थाना पर पहुंची और पुलिस को लिखित तौर पर घटना की जानकारी दी. पुलिस के स्तर से मामले को गंभीरता से नहीं लिये जाने पर पिता-पुत्री एसपी के यहां पहुंच गये. थानाध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि मामले की सच्चाई जान कर प्राथमिकी की कार्रवाई की जायेगी. घटना की पुष्टि मुखिया बबलू झा ने भी की है.