सीतामढ़ी : रीगा थाने के इजरहिया चौर के पास रविवार की शाम बोलेरो पर सवार अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी मुकेश कुमार साह का अपहरण कर लिया. रेवासी टोले धनुषी गांव के गजाधर साह के पुत्र मुकेश की नगर के सोनापट्टी में आरएस अलंकार नाम की आभूषण की दुकान है.
सूचना मिलने के एक घंटा बाद थानाध्यक्ष राजेश चौधरी मौके पर पहुंच गये. उन्होंने घटना की जानकारी ली. एसपी पंकज सिन्हा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को शीघ्र बरामदगी का भरोसा दिलाया. एसपी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.