29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय बनवायें अन्यथा योजनाओं से होंगे वंचित

दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर ओडीएफ पंचायत घोषित किया जायेगा अपने घरों में शाैचालय बनवा कर अनुदान लेने की अपील की परसौनी : प्रखंड की सभी पंचायतों को 2 अक्तूबर के पूर्व खुले में शौच से मुक्त कराने का प्रयास तेज कर दिया गया है. 2 को प्रखंड को ओडीएफ घोषित किया […]

दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर ओडीएफ पंचायत घोषित किया जायेगा

अपने घरों में शाैचालय बनवा कर अनुदान लेने की अपील की
परसौनी : प्रखंड की सभी पंचायतों को 2 अक्तूबर के पूर्व खुले में शौच से मुक्त कराने का प्रयास तेज कर दिया गया है. 2 को प्रखंड को ओडीएफ घोषित किया जाना है. बता दें कि उस दिन गांधी जी की जयंती है. बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह व सीओ अजय कुमार ठाकुर ने सोमवार को देमा, परसौनी मैलवार, परसौनी खिरोधर, मदनपुर,
कठौर, परशुरामपुर व गिसारा आदि पंचायतों में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर ओडीएफ को लेकर विचार-विमर्श किया. पदाधिकारियों ने कहा कि खुले में शौच करना समाज के लिए कलंक है. खुले में शौच करने से जानवर व मनुष्य में कोई फर्क नहीं रहता. लोगों से अपने-अपने घरों में शौचालय का निर्माण कराने व 12-12 हजार अनुदान लेने की अपील की गयी.
अधिकारियों का कहना था कि निर्धारित अवधि के अंदर शौचालय का निर्माण नहीं कराने वालों को सरकारी सहायता से वंचित होना पड़ सकता है.इसलिए समय रहते शौचालय बनवाकर विभिन्न योजनाओं का लाभ लें़ मौके पर डुमरा बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, बथनाहा बीडीओ विनय कुमार सिंह के अलावा उक्त दोनों प्रखंडों की सीडीपीओ, मुखिया कमलेश कुमार, सुनील कुमार, दिनेश प्रसाद यादव व नूरजहां खातून समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें