जुर्माना वसूली में डुमरा थाना अव्वल
Advertisement
बाइक चालकों से अब तक 4.6 लाख जुर्माना वसूला
जुर्माना वसूली में डुमरा थाना अव्वल सरकारी खजाने में आया 406150 रुपये जाम से मिलेगी निजात डुमरा : बाइक चालकों से जुर्माना की वसूली में पुलिस कोई कोताही नहीं बरत रही है. 26 अप्रैल 2016 को पुलिस को भी जुर्माना वसूल करने का अधिकार मिल गया. इसके बाद से मानो पुलिस बाइक चालकों को सबक […]
सरकारी खजाने में आया 406150 रुपये
जाम से मिलेगी निजात
डुमरा : बाइक चालकों से जुर्माना की वसूली में पुलिस कोई कोताही नहीं बरत रही है. 26 अप्रैल 2016 को पुलिस को भी जुर्माना वसूल करने का अधिकार मिल गया. इसके बाद से मानो पुलिस बाइक चालकों को सबक सिखाने की ठान ली है. कागजात में किसी भी तरह की कमी होने पर जुर्माना वसूल लिया जा रहा है.
बाइक चालकों को वकायदा जुर्माने की राशि का रसीद भी दे दिया जाता है. मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 200 के तहत यातायात नियंत्रण, यातायात नियमों का पालन व जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस अधिकारियों को उक्त अधिकार दिये गये है. पुलिस काफी दिलचस्पी लेकर बाइक चालकों की जांच कर रही है.
इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 26 अप्रैल तक अब पुलिस बाइक व अन्य वाहन चालकों से 304950 रुपया जुर्माना वसूल चुकी है तो डीटीओ चितरंजन प्रसाद भी 101200 रुपया आर्थिक दंड वसूल चुके है.
थाना जुर्माना की राशि
सुप्पी 21400
सोनबरसा 29800
डुमरा 32100
सहियारा 10600
कन्हौली 7400
पुपरी 6300
परिहार 15400
बेला 12000
मेहसौल ओपी 31000
रून्नीसैदपुर 5300
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement