सर्वे. प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हो रहे शहरी
Advertisement
लाभ के लिए आ रहीं बाधाएं
सर्वे. प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हो रहे शहरी दो बेड रूम, एक किचेन एक बाथरूम व शौचालय का कराना होगा निर्माण 30 लाभार्थियों को मिली पहली किस्त, 20 को देने की तैयारी सीतामढ़ी : पंचवर्षीय योजना के तहत वर्ष 2022 तक हर गरीब परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य है. इसके लिए […]
दो बेड रूम, एक किचेन एक बाथरूम व शौचालय का कराना होगा निर्माण
30 लाभार्थियों को मिली पहली किस्त, 20 को देने की तैयारी
सीतामढ़ी : पंचवर्षीय योजना के तहत वर्ष 2022 तक हर गरीब परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य है. इसके लिए नगर परिषद की ओर से पहल शुरू कर दी गयी है. प्रथम चरण में नगर के 500 गरीब परिवारों का पक्का मकान निर्माण के लिए स्वीकृति विभाग द्वारा दी गयी है. कई वार्डों में निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है.
नगर परिषद द्वारा विभिन्न वार्डों में सर्वे किया जा रहा है, ताकि पता लगाया जा सके कि जिन्हें पक्का आवास मुहैया कराना है, वे जरूरी नियमों के लिए अर्हता रखते हैं या नहीं. सर्वे में अब तक जो बातें खुल कर सामने आयी है उसके अनुसार कई स्वीकृत लाभार्थियों के पहले से ही पक्का मकान है, जिसके चलते उन्हें आवास का लाभ नहीं मिल पायेगा. कई ऐसे आवेदक भी हैं जिनके पास नियमानुसार जमीन की कमी है.
यानी एक लाभार्थी को नियमानुसार कम से कम 30 वर्ग मीटर जमीन चाहिए, जिस पर 8/9 का दो बेड रूम, एक शौचालय व बाथरूम के अलावा एक किचेन का निर्माण कराना है. कई परिवारों के पास इतनी जमीन नहीं है.
हालांकि सरकार का नया आदेश आने की बात है. जिसके तहत लाभार्थियों के पास 30 वर्ग मीटर से कम जमीन होने पर भी लाभ देने की बात कही जा रही है. बशर्ते नीचे-उपर मकान बनाना होगा. यानी नीचे-ऊपर मिला कर दो बेड रूम, एक किचेन व एक बाथ रूम व शौचालय का निर्माण कराना होगा.
जरूरी कागजात प्रस्तुत नहीं कर रहे आवेदक: कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि दर्जनों आवेदक ऐसे हैं, जो अब तक जरूरी कागजात प्रस्तुत नहीं किये हैं. जिन लाभार्थियों का सूची में नाम है और कार्यादेश का इंतजार कर रहे हैं वे अपने जमीन व जनगणना वाले कागजात के अलावा आधार कार्ड, बैंक पासबुक व शपथ-पत्र कार्यालय में जमा करा दें, ताकि प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके.
करायी जा रही वीडियोग्राफी
बताया कि योजना के लिए लाभार्थियों को पहले किस्त के रूप में 50 हजार रुपये दिये जायेंगे. पहले किस्त के पैसे से लाभार्थियों को खिड़की तक निर्माण कराना है. उसके बाद पूरा मकान तैयार कराने के लिए दूसरे किस्त के रूप में एक लाख रुपये का भुगतान किया जायेगा. खिड़की-दरवाजा, प्लास्टर व रंगाई-पुताई के लिए 50 हजार रुपये का अंतिम किस्त के रूप में भुगतान किया जायेगा. बताया कि आवास निर्माण में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जा रही है. एक-एक गतिविधियों की फोटो व विडियोग्राफी करायी जा रही है.
194 आवेदकों को मिला कार्यादेश
कार्यपालक पदाधिकारी तारकेश्वर प्रसाद साह ने बताया कि सर्वे में जो बातें सामने आयी है उसके अनुसार कई आवेदकों के पास पूर्व से ही पक्का मकान है. स्वीकृत कुल 500 लाभार्थियों में से अब तक 194 आवास का कार्यादेश दे दिया गया है, जिसमें से 125 लाभार्थियों को नींव के लिए कार्यादेश जारी कर दिया गया है. इसके अलावा 30 परिवारों को पहला किस्त भी जारी कर दिया गया है. करीब 20 लाभार्थियों को पहला किस्त देने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. एक-दो दिनों में पहला किस्त जारी कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement