29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्की बारिश से राहत महसूस कर रहे किसान

धान के पौधों की लौट रही हरियाली डुमरा : हाल के दिनों में थोड़ी बारिश होने पर धान के पौधों की हरियाली लौटी है. किसान कुछ हद तक राहत महसूस कर रहे है. कल तक धान के पौधों के पीले पत्ते देख किसानों के चेहरे भी पीले पड़ गये थे. सरकार धान की फसल को […]

धान के पौधों की लौट रही हरियाली

डुमरा : हाल के दिनों में थोड़ी बारिश होने पर धान के पौधों की हरियाली लौटी है. किसान कुछ हद तक राहत महसूस कर रहे है. कल तक धान के पौधों के पीले पत्ते देख किसानों के चेहरे भी पीले पड़ गये थे. सरकार धान की फसल को बचाने के लिए डीजल अनुदान देने का प्रावधान तो की, पर उसके कुछ अधिकारी ही सरकार की सकारात्मक सोच व मंशा पर पानी फेर रहे है. यानी डीजल अनुदान वितरण के प्रति कई प्रखंडों के अधिकारी गंभीर नहीं है. डीएम व डीएओ की सख्ती का भी खास असर नहीं पड़ रहा है.
अनुदान वितरण का सच
जुलाई में हीं प्रखंडों को अनुदान राशि की उपावंटित की गयी थी. पांच सितंबर तक की रिपोर्ट के अनुसार समान्य जाति के 13640 आवेदनों में से 11717 आवेदनों को स्वीकृत कर 9769 किसानों को तो अनुसूचित जाति के 1158 आवेदनों में से 869 आवेदनों को स्वीकृत कर 648 किसानों को अनुदान उपलब्ध कराया गया है. वितरण की गति की यही स्थिति रही तो वितरण में काफी समय लग जायेगा और किसानों को ससमय लाभ से वंचित रह
जाना पड़ेगा.
वितरण का हाल
जिले के आठ प्रखंडों में एक भी किसान को अब तक डीजल अनुदान नहीं मिल सका है. रिपोर्ट के अनुसार, सुरसंड, बथनाहा व मेजरगंज प्रखंड में समान्य व अनुसूचित जाति के एक भी किसान को अनुदान नहीं मिला है. ऐसी बात नहीं कि आवेदन नहीं पड़े है. तीनों प्रखंडों में दोनों वर्गों के क्रमश: 714, 756 व 503 आवेदन पड़े हुए है.
इधर, नानपुर, बाजपट्टी, परसौनी, रीगा व डुमरा प्रखंड में अनुसूचित जाति के एक भी किसान को अब तक डीजल अनुदान नहीं दिया जा सका है. उक्त प्रखंडों में क्रमश: दो, 19,आठ प्रखंडों में डीजल अनुदान का वितरण जीरो 155, 50 व 19 आवेदन पड़े हुए है.
वर्षापात की स्थिति
खरीफ फसल के लिए सितंबर में औसतन 153.30 मिली मीटर वर्षा की आवश्यकता है. छह सितंबर तक जिले में 77.06 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी है. इस पर कृषि विभाग ने संतोष
व्यक्त किया है.
सबसे अधिक बारिश सुप्पी में 130.80 मिमी हुई है. चोरौत में 107.00, परिहार में 102.80 मिमी तो सबसे कम सुरसंड में 36.00 मिमी बारिश हुई है. इससे थोड़ा अधिक बारिश परसौनी में 42.00 मिमी हुई है.
क्या कहते हैं डीएओ
डीएओ आरके राय ने बताया कि सभी बीडीओ व बीएओ को जल्द से जल्द डीजल अनुदान का वितरण कराने का निर्देश दिया गया है. खबर मिली है कि कुछ प्रखंडों द्वारा कोषागार में विपत्र भेज दिया गया है. वितरण में कोताही को गंभीरता से लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें