मौजूद मुखिया गण व अन्य.
Advertisement
बबलू बने बथनाहा मुखिया संघ अध्यक्ष
मौजूद मुखिया गण व अन्य. सीतामढ़ी : शहर से सटे डुमरा रोड स्थित एक होटल के सभागार में सोमवार को बथनाहा प्रखंड के मुखियाओं की एक बैठक पूर्व मुखिया सुरेंद्र झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में प्रखंड मुखिया संघ का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से मझौलिया पंचायत के मुखिया राजीव रंजन झा […]
सीतामढ़ी : शहर से सटे डुमरा रोड स्थित एक होटल के सभागार में सोमवार को बथनाहा प्रखंड के मुखियाओं की एक बैठक पूर्व मुखिया सुरेंद्र झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
बैठक में प्रखंड मुखिया संघ का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से मझौलिया पंचायत के मुखिया राजीव रंजन झा उर्फ बबलू झा को संघ का अध्यक्ष चुना गया. वहीं डायन छपरा मुखिया मुरारी कुमार सिंह को उपाध्यक्ष, बथनाहा पश्चिमी मुखिया पंकज कुमार सिंह को प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी, शाहपुर शीलपट्टी मुखिया मो एहशान हसन को सचिव व तुरकौलिया मुखिया उमेश कुमार कपड़ी को कोषाध्यक्ष चुना गया.
इसी तरह कार्यकारिणी सदस्य के रूप में हरनहिया मुखिया सोनी कुमारी, मटियार कला मुखिया धरखन महतो व चंद्रिका पासवान समेत अन्य को चुना गया. नव निर्वाचित अध्यक्ष बबलू झा ने कहा कि वे संघ के तमाम साथियों के साथ हमेशा कदम से कदम मिला कर चलेंगे. संघ की मजबूती के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे. मुखिया संघ की एकजुटता उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
मौके पर प्रमुख पति विजय साह, जिला पार्षद पति जय नारायण महतो, मुखिया राम पुकार ठाकुर, मो राजा, गगनदेव सहनी, पंसस इंदल पासवान, पूर्व मुखिया सुरेंद्र पंडित समेत अधिकांश पंचायतों के मुखिया मौजूद थे.
पंचायत अध्यक्षों का चुनाव : पुपरी. जदयू के पंचायत अध्यक्षों का चुनाव सोमवार को चुनाव प्रभारी निजामुद्दीन आजाद की मौजूदगी में हुई. हरिश्चंद्र महतो को पुपरी पंचायत का अध्यक्ष चुना गया.
इसी तरह राजेश पटेल को आवापुर उत्तरी, मृत्युंजय पटेल को आवापुर दक्षिणी, उमैर सिद्दीकी को बछाड़पुर, फखरे आलम को गाढ़ा, शिवम पासवान को रामनगर बेदौल, उमेश राय को बलहा मधुसूदन व मो जमीर अहमद को नगर पंचायत, जनकपुर रोड का अध्यक्ष बनाया गया.
गलती बोर्ड की, सजा शिक्षक को
परेशानी फर्जी प्रमाण पत्र को ले पुस्तकालयाध्यक्ष पर प्राथमिकी
शिक्षक के पास है प्रमाण पत्र सही होने का सबूत
प्रमाण पत्रों का पुन: सत्यापन नहीं कराने का आरोप
निगरानी के इंस्पेक्टर ने नानपुर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
बोखड़ा : प्रखंड के हाइ स्कूल, खड़का के पुस्तकालयाध्यक्ष युवराज नारायण झा के खिलाफ निगरानी इंस्पेक्टर विनयानंद पाठक द्वारा नानपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
श्री झा पर इंटर के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षक के रूप में नियोजित हो जाने के आरोप है. श्री झा प्राथमिकी की बात सुन हैरान रह गये. उन्हें एक पल तो विश्वास ही नहीं हुआ कि जब उनका प्रमाण पत्र सही है तो प्राथमिकी कैसे दर्ज करा दी गयी.
युवराज की नहीं सुनी गयी: शिक्षक श्री झा ने बताया कि नियोजित शिक्षकों की जांच के क्रम में उनके प्रमाण पत्रों को भी जांच के लिए बोर्ड कार्यालय को भेजा गया था. 16 अगस्त को
निगरानी इंस्पेक्टर ने उन्हें एक पत्र भेजा था, जो 20 अगस्त को मिला. वे उसी दिन निगरानी कार्यालय पहुंचे. उन्हें बताया गया कि उनके इंटर के अंक पत्र में 571 नंबर है, लेकिन बोर्ड द्वारा 541 ही उल्लेख किया गया है. बोर्ड ने उक्त प्रमाण पत्र को गलत बताया है. इस लिहाज से प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी.
इस पर श्री झा ने निगरानी इंस्पेक्टर को बताया कि बोर्ड के स्तर से अंक पत्र में सुधार कर दिया गया है, जो उनके पास उपलब्ध है. उन्होंने एक बार फिर प्रमाण पत्रों को बोर्ड से सत्यापन करा लेने का आग्रह किया, लेकिन ऐसा न कर उनके खिलाफ सीधे प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी.
श्री झा ने बोर्ड के सचिव को भी एक त्राहिमाम पत्र भेजा था और आग्रह किया था कि उनके कुल अंक की सच्चाई से निगरानी कार्यालय को अवगत करा दिया जाए. ताकि उन पर प्राथमिकी की कार्रवाई नहीं हो सके. बोर्ड अब तक पत्र नहीं भेज सका है.
जानें पूरा मामला
बता दें कि शिक्षक श्री झा मुजफ्फरपुर जिला के जेबीएसडी कॉलेज से वर्ष 1993 में प्रथम श्रेणी से इंटर की परीक्षा पास किये थे. सभी विषयों में मिले नंबर मिलाकर 571 थे, लेकिन बोर्ड से जो अंक पत्र निर्गत किया गया उसमें कुल अंक 541 ही लिखा था.
बोर्ड के कर्मी की लापरवाही से ऐसा हो गया था. तब उन्होंने बोर्ड के सचिव से इसकी लिखित तौर पर शिकायत की थी और कुल अंक में सुधार के लिए कॉलेज से आवेदन अग्रसारित कराकर बोर्ड को भेजा था. नया अंक पत्र निर्गत किया गया. अंक पत्र का नंबर 939114 है. इसमें कुल अंक 571 उल्लेख है. बोर्ड की ओर से कॉलेज को भी एक शुद्धि पत्र भेजा गया था, जिसका नंबर 171289 है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement