सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय डुमरा स्थित कैलाशपुरी मुहल्ले में डॉ शत्रुध्न प्रसाद यादव के आवास पर गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता उमेश झा ने की. वहीं मंच संचालन कृष्ण कुमार प्रसाद ने किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने योगीराज कृष्ण के चरित्र, उनके अवतरण की तत्कालीन परिदृश्य में समीक्षा एवं प्रासंगिकता को स्मारित किया.
Advertisement
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह
सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय डुमरा स्थित कैलाशपुरी मुहल्ले में डॉ शत्रुध्न प्रसाद यादव के आवास पर गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता उमेश झा ने की. वहीं मंच संचालन कृष्ण कुमार प्रसाद ने किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने योगीराज कृष्ण के चरित्र, उनके अवतरण की तत्कालीन परिदृश्य […]
मुख्य वक्ताओं में रामाशंकर प्रसाद सिंह, प्रो रामानंदन राय, डॉ शत्रुध्न यादव, प्रो विनोद राय, आरडी राय, डॉ आनंद प्रकाश वर्मा, सदाशिव झा, शंभु राय, गौतम कुमार, रेखा कुमारी आदि ने श्रीकृष्ण के चरित्र को याद करते हुए श्रद्धा भाव प्रकट किये.
श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र का वर्णन: सीतामढ़ी . श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गुरुवार को नगर के लक्ष्मीनगर बसबरिया चौक स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में श्रीकृष्ण रुप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
प्रतियोगिता में कक्षा अरुण से तृतीय तक के भैया-बहन कृष्ण व राधा के स्वरूप में तैयार थे. विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत सिंह ने श्रीकृष्ण के जीवन चित्र का वर्णन किया. विभाग निरीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह ने भारतीय संस्कृति में बढ़ रही कुरीतियों पर प्रकाश डाला.
प्रधानाचार्य नागेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि हमारे देवी-देवताओं के संदर्भ में विधर्मी शक्तियों द्वारा साहित्यिक प्रहार किया जा रहा है. समाज को सतर्क रहने की जरूरत है. प्रतियोगिता में बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर रमण प्रसाद श्रीवास्तव, बालमुकुंद, धीरेंद्र श्रीवास्तव, धीरेंद्र सिंह, विनीता सिंह, बिहारी झा, विक्रम प्रसाद सिंह, इंदू प्रसाद, उदय प्रसाद, बैद्यनाथ झा, मुकेश बैठा, अनिल श्रीवास्तव, श्वेता, रामनारायण राय समेत कई लोग उपस्थित थे.
बच्चों में दिखा उत्साह बाजारों में रही गहमागहमी
हांडी फोड़ते बच्चे एवं श्रीकृष्ण व राधा की प्रतिमा.
बच्चों ने फोड़ी दही-हांडी: डुमरा . नगर पंचायत, डुमरा के कैलाशपुरी स्थित ब्राइट माइंड प्रेप स्कूल में गुरुवार को श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर दही-हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान नन्हें बच्चों ने बाल गोपाल का रूप धारण कर रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर जम कर धूम मचाया. प्रतियोगिता में शनवी, कृष्णा, सुहानी, आशी व किशलय समेत अन्य बच्चों ने भाग लिया. मौके पर निदेशक अमरेश कुमार, समन्वयक अंजनी कुमार व प्राचार्य पल्लवी पराशर समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement