रून्नीसैदपुर : थाना चौक से डीएवी स्कूल तक जाने वाली जर्जर सड़क की शीघ्र मरम्मत होगी. इस संबंध में डीएम ने कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, बेलसंड को पांच सितंबर तक उक्त सड़क का निरीक्षण कर मरम्मत कराने का आदेश दिया है. बताया है कि डीएवी के प्राचार्य द्वारा उन्हें सूचित किया गया है कि पांच सितंबर को स्कूल का वार्षिकोत्सव है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गोवा के राज्यपाल भाग लेंगे.
उनके आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो इस बात को ख्याल में रखते हुए शीघ्र उक्त सड़क की मरम्मत कराया जाये. यहां बता दें कि प्रभात खबर द्वारा गत 20 जुलाई को पृष्ठ संख्या सात पर ‘गड्ढों के चलते खतरनाक बन गयी सड़क’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. साथ ही, जिला पार्षद रूबी कुमारी व उनके प्रतिनिधि ओम भारती ने डीएम को एक आवेदन देकर उक्त सड़क की मरम्मत की मांग की थी.