24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहरण कांड : प्रेमी युगल कर चुके हैं शादी

22 जुलाई को जानकी मंदिर में कर ली थी शादी सौतन की सहमति पर पति के घर लौटी फूलो फूलो ने कहा, वह बालिग है व उसे उसे फैसला लेने का अधिकार है परसौनी : थाना क्षेत्र के लिलामी गांव से युवती के अपहरण के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. दोनों कब […]

22 जुलाई को जानकी मंदिर में कर ली थी शादी

सौतन की सहमति पर पति के घर लौटी फूलो
फूलो ने कहा, वह बालिग है व उसे उसे फैसला लेने का अधिकार है
परसौनी : थाना क्षेत्र के लिलामी गांव से युवती के अपहरण के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. दोनों कब के एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे. अलग-अलग समुदाय के होने के बावजूद दोनों ने अपने प्यार के बीच रोड़ा उत्पन्न नहीं होने दिया. एक दिन दोनों अपना-अपना घर छोड़ कर भाग गये और शादी कर ली़ शादी के बाद कथित अपहृत युवती अपने प्रेमी के साथ उसके घर रह रही थी. इससे पूर्व युवती की मां ने उसके अपहरण के बाबत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने छापेमारी कर युवती को बरामद कर लिया और जब युवती ने अपना बयान दिया तो पुलिस भी सन्न रह गयी.
पुलिस को करने पड़ा विरोध का सामना : युवती को बरामद करने के लिए रविवार की रात मुसहरी गांव के पासवान टोला में गये थाना अध्यक्ष लालबाबू प्रसाद यादव समेत अन्य पुलिस बल को महिलाओं के दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ा. पुलिस ने अपहृता व अपहर्ता को बरामद कर लिया, पर वहां के लोगों ने दोनों को पुलिस के चंगुल से छुड़ा लिया. स्थिति गंभीर होने पर एसपी के आदेश पर रात में ही कई थानों की पुलिस पासवान टोला में पहुंची. मुखिया कमलेश कुमार की पहल पर ग्रामीणों द्वारा अपहृत युवती व अपहर्ता को पुलिस के हवाले किया गया.
जानकी मंदिर में की थी शादी : युवती फूलो ने पुलिस को बताया कि वह विगन पासवान से कई वर्षों से प्यार करती थी. 22 जुलाई को दोनों ने स्वेच्छा से जानकी मंदिर, सीतामढ़ी में शादी कर ली़ वहां से दोनों पंजाब चले गये. बताया कि दो दिन पूर्व उसकी सौतन उसे घर में रहने देने की बात पर तैयार हो गयी. तब वह पति विगन के घर मुसहरी आ गयी. फूलो का कहना था कि वह बालिग हो चुकी है और कानूनी रूप से खुद की जिंदगी के लिए उसे फैसला लेने का अधिकार है.
पत्नी की सहमति से की शादी
विगन पासवान की पहली पत्नी सोनी देवी ने पुलिस को बताया कि उसकी सहमति से उसके पति ने दूसरी शादी की है. थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि छापेमारी के दौरान युवती व अपहर्ता को लोगों ने जबरन छुड़ा लिया था. मुखिया के प्रयास से पुन: सफलता मिली. बताया कि गिरफ्तार विगन को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है, जबकि फूलो का कोर्ट में 164 का बयान कराया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें