सीतामढ़ी : सीतामढ़ी महोत्सव 31 जनवरी व एक फरवरी को है. दो दिवसीय महोत्सव के दौरान जिला प्रशासन के स्तर से कई कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाना है. प्रशासन की पूरी कोशिश है कि इस बार का महोत्सव कुछ अलग हो जो जिले वासियों के लिए यादगार रहे. इसी सोंच के तहत प्रशासन की तैयारी भी चल रही है. महोत्सव में अधिकांश कलाकार मुंबई से आयेंगे, जिसमें एक हास्य कलाकार यशवंत सिंह राठौर भी शामिल हैं.
राठौर जहां लोगों को हंसाते-हंसाते लोट-पोट करेंगे तो बतौर एंकर सोनाली बहुगुणा भी अपनी मिठी- मिठी व चुटकीली बातों से लोगों का मनोरंजन करेगी. प्रशासन की ओर से पहली बार जमशेदपुर से पैराशूट व गनशूट की व्यवस्था करायी गयी है. हालांकि टिकट लेकर हीं लोग पैराशूट का आनंद ले सकेंगे. मुंबई से गीतांजलि डांस ग्रूप को आमंत्रित किया गया है.
जिले के लोगों को मो इरफान अली व तोर्षा सरकार की सुरीली आवाज में गीतों को सुनने का मौका मिलेगा. बता दें कि 31 जनवरी को शाम 5:30 से 6:15 बजे तक उद्घाटन का कार्यक्रम है. उसके बाद गायन व नृत्य का दौर 8 बजे रात के बाद तक चलेगा. मंत्री शाहिद अली खां महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद अर्जुन राय व रामा देवी मौजूद रहेंगी.