27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 वर्षों से हर साल होता है जल जमाव

परेशानी. विद्या विहार रोड में फैला बारिश का पानी, नाली होकर घरों में घुस रहा शहर में जलजमाव से स्थिति बनी भयावह सड़ांध व बदबू से लोगों का जीना हुआ मुहाल कैदी जैसा जीवन बीता रहे महिला, बुजुर्ग व बच्चे सीतामढ़ी : पिछले 18 दिनों से जलजमाव झेल रहे नगर के वार्ड संख्या-16 के निवासियों […]

परेशानी. विद्या विहार रोड में फैला बारिश का पानी, नाली होकर घरों में घुस रहा

शहर में जलजमाव से स्थिति बनी भयावह
सड़ांध व बदबू से लोगों का जीना हुआ मुहाल
कैदी जैसा जीवन बीता रहे महिला, बुजुर्ग व बच्चे
सीतामढ़ी : पिछले 18 दिनों से जलजमाव झेल रहे नगर के वार्ड संख्या-16 के निवासियों की पीड़ा बढ़ गयी है. बारिश के पानी के बाद अब नाली से निकल रहा दुर्गंध युक्त पानी असहनीय होता जा रहा है. इससे महामारी की आशंका उत्पन्न हो गयी है.
कई परिवार घर छोड़ कर दूसरे जगह पलायन करना शुरू कर दिया है. अब तक वार्ड के बैंकर्स कॉलोनी, नूतन सिनेमा गली, पासवान टोला, ताड़ीखाना आदि मोहल्ले के लोग नरक झेल रहे थे, अब विद्या विहार रोड में भी नाली का पानी फैलने लगा है. बताया जाता है कि नगर के विभिन्न जगहों से नाली होकर निकल रहा पानी इधर उधर फैलते हुए घरों तक में जमा हो चुका है, जिससे सड़ांध व बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
बैंकर्स कॉलोनी के इधर उधर जमा पानी काला हो चुका है तथा उसमें विषैले सांप, बिच्छू व कीड़े मकोड़े निकलते रहते हैं. बैंकर्स कॉलोनी के उत्तर दिशा में विद्या विहार रोड है, उक्त मोहल्ले के आधा दर्जन घरों में नाला का पानी फैल चुका है. स्थानीय मोहल्लेवासियों ने बताया कि प्रमुख महिला चिकित्सक डॉ मालती झा के अलावा अन्य के आवासीय परिसर में पानी जमा हो गया है, जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
घर छोड़ दूसरी जगह पलायन कर रहे लोग निकल रहे सांप, बिच्छू व कीड़े
जनप्रतिनिधियों ने भी नहीं ली सुधी: इस वार्ड के मोहल्लेवासियों के बार-बार गुहार लगाने के बाद भी नगर परिषद् के अधिकारियों व कर्मचारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा. जनप्रतिनिधि भी इस मानवीय पीड़ा पर पूरी तरह खामोश हैं.
बैंकर्स कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि अब तक किसी जनप्रतिनिधि ने उन लोगों की सुधी लेना जरूरत नहीं समझा है. जलजमाव के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गयी है. स्थानीय दुकानों में पानी घुसने से कारोबार ठप पड़ गया है. महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग घरों में कैदी की जीवन बिताने को मजबूर हैं. शहर के महत्वपूर्ण सिनेमा रोड स्थित इस मुहल्ले की नारकीय स्थिति हैरान करनेवाली है.
अव्वल तो यह कि पिछले 12 वर्षों से उक्त मोहल्लेवासी बारिश के दिनों में जलजमाव का सामना कर रहे हैं. नगर परिषद् के अधिकारी पिछले कई दिनों से प्रभावित लोगों को आश्वासन का घूंट पिला कर जवाबदेही से अपना पल्ला झाड़ रहे हैं.
रिंग बांध पीली कुटी के पास बन रहे नाला का निर्माण कब पूरा होगा इसका जवाब किसी के पास नहीं है. अब अगर बारिश तेज हुई तो जलजमाव का कैसा नजारा बनेगा, यह सोच कर मोहल्लेवासी परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें