11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहसौल गोट के चार डीलरों पर होगी कार्रवाई

राशन व केरोसिन की कालाबाजारी का मामला सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड की मेहसौल गोट पंचायत के चार डीलरों के खिलाफ कार्रवाई तय माना जा रहा है. इन डीलरों पर राशन व केरोसिन की कालाबाजारी का आरोप है. जांच में पुष्टि होने के बाद सदर एसडीओ संजय कृष्ण द्वारा कार्रवाई के लिए कागजी तैयारी करायी जा […]

राशन व केरोसिन की कालाबाजारी का मामला
सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड की मेहसौल गोट पंचायत के चार डीलरों के खिलाफ कार्रवाई तय माना जा रहा है. इन डीलरों पर राशन व केरोसिन की कालाबाजारी का आरोप है. जांच में पुष्टि होने के बाद सदर एसडीओ संजय कृष्ण द्वारा कार्रवाई के लिए कागजी तैयारी करायी जा रही है.
इन डीलरों में क्रमश: किरण देवी, मो सईम, जगन्नाथ साह व आसरा खातून शामिल हैं. बताया गया है कि 25 फरवरी 16 को अनुश्रवण समिति की बैठक में एसडीओ को शिकायत मिली थी कि डीलरों को यूनिट से अधिक राशन व केरोसिन का आवंटन किया जाता है. उसी बैठक में किसी एक पंचायत में इसकी जांच कराने का निर्णय लिया गया था. इसी के तहत मेहसौल गोट में जांच कराने पर सब कुछ खुल कर सामने आ गया.
डीलर किरण देवी का मामला
एसडीओ द्वारा एक जांच दल का गठन किया गया था, जिसमें डुमरा एमओ भी शामिल थे. एमओ ने रिपोर्ट किया कि डीलर किरण देवी को मई 15 से फरवरी 16 तक प्रत्येक माह 1582 के बजाय 2651 यूनिट के लिए खाद्यान्न दिया गया. यानी हर माह 21.38 क्विंटल गेहूं व 32.07 क्विंटल चावल अधिक दिया गया. इसी तरह मई 15 से जून 16 तक प्रत्येक माह 33 लीटर यानी कुल 462 लीटर केरोसिन का उठाव किया गया. किरण देवी पर 213.80 क्विंटल गेहूं, 320.70 क्विंटल चावल के अलावा 462 लीटर केरोसिन की कालाबाजारी का आरोप लगा है. जांच में पुष्टि के बाद कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
इन पर भी होनी है कार्रवाई
उक्त पंचायत के डीलर मो सईम पर यूनिट से अधिक 26 क्विंटल गेहूं व 39 क्विंटल चावल तो डीलर जगन्नाथ साह पर यूनिट से अधिक 4851 लीटर केरोसिन का उठाव करने का आरोप है. वहीं आसरा खातून द्वारा भी यूनिट से अधिक 423.500 लीटर केरोसिन का उठाव कर कालाबाजारी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें