11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

73 दिन में 10294 लोग हुए बुखार से पीड़ित

औसतन प्रतिदिन 141 लोग आ रहे बुखार की चपेट में मौसम परिवर्तन से मियादी व इन्फुलुजा बुखार की आशंका बढ़ी सबसे अधिक पुपरी, रीगा, परसौनी, रून्नीसैदपुर व मेजरगंज में बुखार का असर सीतामढ़ी : गरमी व बारिश के कारण लगातार मौसम परिवर्तन हो रहा है. जिससे समाज के सभी वर्ग के लोगों के स्वास्थ्य पर […]

औसतन प्रतिदिन 141 लोग आ रहे बुखार की चपेट में

मौसम परिवर्तन से मियादी व इन्फुलुजा बुखार की आशंका बढ़ी
सबसे अधिक पुपरी, रीगा, परसौनी, रून्नीसैदपुर व मेजरगंज में बुखार का असर
सीतामढ़ी : गरमी व बारिश के कारण लगातार मौसम परिवर्तन हो रहा है. जिससे समाज के सभी वर्ग के लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.
मौसम परिवर्तन के कारण सबसे अधिक मियादी व इन्फुलुजा समेत अन्य तरह की बुखार की चपेट में लोग आ रहे है. इसमें बच्चों की संख्या सबसे अधिक है. ऐसे में बुखार की चपेट में आने से बचने के लिए लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है.
आइडीएसपी की रिपोर्ट से खुलासा: स्वास्थ्य विभाग के आइडीएसपी की रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल महीना में जिले में 3947 लोग बुखार की चपेट में आये है.
इसी प्रकार मई माह में 4315 लोग बुखार के शिकार हुए. वहीं 1 से 12 जून 2016 तक 2032 लोग बुखार की चपेट में आकर सरकारी अस्पताल में भरती हुए है.
कैसे करे बचाव: सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डॉ नफीस अख्तर कहते है कि मौसम परिवर्तन के कारण बुखार पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है. खासतौर पर गरमी के दिनों में कम पानी पीने, तेज धूप में बिना सर ढ़के घर से बाहर निकलने, मसालेदार व्यंजन का सेवन करने व गंदगी के कारण बुखार की चपेट में लोग आ रहे है.
आवश्यक है कि इन सब कमियों से परहेज करते हुए गरमी के दिनों में अत्यधिक पानी पीना चाहिए. सादा भोजन व हरे सब्जी का सेवन करना चाहिए. धूप में निकलना आवश्यक हो तो सर निश्चित तौर पर ढ़कना चाहिए.
दवा की है कमी: सदर अस्पताल से लेकर जिले के सभी पीएचसी में बुखार की दवाओं में शामिल पैरासिटामोल व एंटीबाइटिक टेबलेट एवं सूई की कमी रहती है. कभी-कभी तो दवा नहीं मिलने पर हंगामा की स्थिति भी उत्पन्न होती रहती है.
किस अस्पताल में कितने हुए भरती
अस्पताल माह माह माह
अप्रैल मई जून (1 से 12 जून तक)
बैरगिनया पीएचसी 169 202 102
बाजपट्टी पीएचसी 105 112 61
डुमरा पीएचसी 8 00 4
मेजरगंज पीएचसी 440 472 230
पुपरी पीएचसी 738 680 320
रीगा पीएचसी 589 630 445
रून्नीसैदपुर पीएचसी 595 643 355
सोनबरसा पीएचसी 466 523 156
सुरसंड पीएचसी 25 23 16
परसौनी पीएचसी 400 604 168
चोरौत पीएचसी 265 267 165
सुप्पी पीएचसी 118 128 00
बोखड़ा पीएचसी 29 31 10

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें