डुमरा, पुपरी, मेजरगंज व रून्नीसैदपुर प्रखंड का मामला
Advertisement
दो पंचायत सचिव निलंबित, दो से स्पष्टीकरण
डुमरा, पुपरी, मेजरगंज व रून्नीसैदपुर प्रखंड का मामला निलंबित सचिवों पर होगी विभागीय कार्यवाही भी सीतामढ़ी : डीएम राजीव रौशन ने अलग-अलग आरोपों में डुमरा व पुपरी प्रखंड के एक-एक पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है. दोनों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी चलेगी. दो में से एक सचिव फिलहाल न्यायिक हिरासत में मंडल कारा […]
निलंबित सचिवों पर होगी विभागीय कार्यवाही भी
सीतामढ़ी : डीएम राजीव रौशन ने अलग-अलग आरोपों में डुमरा व पुपरी प्रखंड के एक-एक पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है. दोनों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी चलेगी. दो में से एक सचिव फिलहाल न्यायिक हिरासत में मंडल कारा में बंद है. डीएम ने संबंधित बीडीओ को दोनों सचिवों के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ में आरोप गठित कर एसडीओ के माध्यम से एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का आदेश दिया है.
नियोजन में गड़बड़ी का मामला
डुमरा प्रखंड की भासर मछहां दक्षिणी व भासर मछहां उत्तरी पंचायत में शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी को लेकर पंचायत सचिव घनश्याम झा के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 683/15 दर्ज करायी गयी थी. छह जुलाई 16 को नगर थानाध्यक्ष ने श्री झा को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उसी तिथि से श्री झा को निलंबित किया गया है.
राशि गबन का प्रयास: पुपरी प्रखंड की भिट्ठा-धरमपुर पंचायत के सचिव उपेंद्र चौधरी पर भी निलंबन की कार्रवाई की गयी है. सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत राशि प्राप्त कर पेंशनधारियों के बीच वितरण नहीं करने को डीएम ने गंभीरता से लिया है और इसे वित्तीय अनियमितता करार दिया है. सरकारी कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने, उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने व सरकारी राशि के गबन का प्रयास करने के आरोप में श्री चौधरी पर कार्रवाई की गयी है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला पंचायत राज कार्यालय निर्धारित किया गया है.
कार्य में दिलचस्पी नहीं लेने का मामला : सामाजिक सुरक्षा योजना के डाटा संबंधित एवं अन्य कार्यों में दिलचस्पी नहीं लेने के आरोप में डीएम ने मेजरगंज की बसबिट्टा व रतनपुर पंचायत के सचिव रामाशीष महतो एवं रून्नीसैदपुर प्रखंड की महिसार, खड़का व प्रेमनगर के सचिव कृष्ण कुमार कृष्ण से स्पष्टीकरण पूछा है. डीएम ने कहा है कि दोनों सचिवों को यह आचरण सरकारी कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने, आदेश की अवहेलना व स्वेच्छाचारिता को दरसाता है. दोनों से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है. निर्धारित अवधि के अंदर जवाब नहीं देने पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.
सचिव पर कार्रवाई की अनुशंसा
रून्नीसैदपुर बीडीओ ने डीएम से मोरसंड पंचायत के सचिव रामएकबाल सिंह के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई करने की अनुशंसा की है. पत्र में बीडीओ ने कहा है कि सचिव श्री सिंह सरकारी कार्यों में अभिरुचि नहीं लेते हैं. 15 दिनों से प्रखंड मुख्यालय से अनुपस्थित हैं. उनके मोबाइल का स्विच ऑफ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement