तैयारी. पहली सोमवारी को लेकर डीएम-डीडीसी ने लिया हलेश्वर नाथ मंदिर का जायजा
Advertisement
श्रद्धालुओं की सुरक्षा का रहेगा पुख्ता प्रबंध
तैयारी. पहली सोमवारी को लेकर डीएम-डीडीसी ने लिया हलेश्वर नाथ मंदिर का जायजा डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं के जलाभिषेक की संभावना सचिव से ली श्रद्धालुओं की सुविधा की जानकारी सीतामढ़ी : श्रावण मास की पहली सोमवारी को लेकर जिले के पौराणिक श्री हलेश्वर नाथ महादेव मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की […]
डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं के जलाभिषेक की संभावना
सचिव से ली श्रद्धालुओं की सुविधा की जानकारी
सीतामढ़ी : श्रावण मास की पहली सोमवारी को लेकर जिले के पौराणिक श्री हलेश्वर नाथ महादेव मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. हलेश्वर नाथ महादेव मंदिर के अलावा सोनबरसा प्रखंड के मढ़िया धाम में करीब डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं के जलाभिषेक करने की संभावना है.
शिवालयों में उमड़नेवाली संभावित भीड़ को देखते हुए डीएम राजीव रौशन एवं डीडीसी ए रहमान ने रविवार को श्री हलेश्वर नाथ महादेव मंदिर पहुंच कर व्यवस्था का जायजा लिया. डीएम ने मंदिर न्यास समिति के सचिव सुशील कुमार से सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ और उनकी सुरक्षा के जानकारी प्राप्त किया.
सचिव ने डीएम एवं मंदिर न्यास समिति के पदेन अध्यक्ष डीडीसी को मंदिर प्रबंधन की ओर से श्रद्धालुओं को प्रदान की जानेवाली सुविधाओं की जानकारी दी. डीएम ने मौके पर मौजूद सड़क निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को कावंरिया पथों को दुरुस्त कराने का निर्देश देते हुए कहा कि कांवरियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसका ख्याल रखा जाये. डीएम ने मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना भी किया.
मंदिर न्यास के पदेन अध्यक्ष डीडीसी ए रहमान ने डीएम को गमछा ओढ़ा कर स्वागत किया.
मढ़िया धाम में उमड़ेगी भीड़: उधर सोनबरसा प्रखंड के मढ़िया धाम स्थित बाबा मनकेश्वर नाथ मंदिर में कांवरियों की भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया. जिले के मेजरगंज प्रखंड के बसबीट्टा स्थित सुकेश्वर नाथ मंदिर, बेलसंड के दमामी मठ स्थित महादेव मंदिर, पुपरी के नागेश्वर स्थान समेत अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया जायेगा.
मंदिरों की हुई साफ-सफाई: हलेश्वर नाथ महादेव मंदिर न्यास के सचिव ने बताया कि करीब 25 हजार से अधिक कांवरियों के पहुंचने की संभावना है. उनके ठहरने की माकूल व्यवस्था की गयी है. श्रद्धालुओं के जलबोझी के लिए मंदिर परिसर के कुआं की साफ-सफाई की गयी है.
कांविरया पथ को दुरुस्त करने का निर्देश
सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट तैनात : कांवरिया पथ और मंदिर परिसर की सुरक्षा को लेकर सदर एसडीओ की ओर से पांच जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी, सशस्त्र, लाठी बल तथा महिला पुलिस बल की तैनाती की गयी है. हलेश्वर स्थान मंदिर में डुमरा के प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक पदाधिकारी रजनीश कुमार, सहायक अनुसंधान पदाधिकारी, मिट्टी जांच प्रयोगशाला प्रवीण कुमार, सअनि सुकन सहनी, राम बहादुर सिंह, सोमवार को प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ राम गोपाल, वरीय अंकेक्षण
पदाधिकारी संजय कुमार, अनि सुमन कुमार मिश्रा, सअनि संजय कुमार शर्मा की तैनाती की गयी है. इसके अलावा फतहपुर हलेश्वर स्थान मोड़, कचबचीपुर बाजार, ढेंग घाट एवं रीगा मवि में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी को तैनात किया गया है.
जलबोझी को रवाना हुए कांवरिये : कांवरियों का हुजूम जलबोझी के लिए बागमती नदी के ढेंग घाट के लिए रवाना हुआ है.
रविवार को सैकड़ों की तादाद में बुर्जुग, युवा, महिलाएं व बच्चे कांवर लेकर बागमती नदी के ढेंग घाट के लिए पैदल रवाना हुआ. विभिन्न पथों से होकर गुजरे कांवरिये बोल बम के जयघोष कर आगे बढ़ रहे थे.
सावन में हर रविवार को श्रद्धालु ढेंग घाट बागमती नदी से जल चढ़ाने के लिए करते हैं प्रस्थान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement