परेशानी. रुक-रुक कर हो रही बारिश से सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल
Advertisement
बारिश से बेलवा घाट पर आवागमन ठप
परेशानी. रुक-रुक कर हो रही बारिश से सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल पिपराही : गत कई दिनों से रुक रुक कर जारी वर्षा से बेलवा घाट पर आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस पथ से होकर वाहनों का परिचालन पूर्णत: ठप हो गया है. सड़क पर कीचड़ के कारण दो चक्का वाहन का […]
पिपराही : गत कई दिनों से रुक रुक कर जारी वर्षा से बेलवा घाट पर आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस पथ से होकर वाहनों का परिचालन पूर्णत: ठप हो गया है.
सड़क पर कीचड़ के कारण दो चक्का वाहन का भी इस पथ से पैदल भी गुजरना मुश्किल है. बेलवा- देवापुर पथ होकर चंपारण जाने वाले लोगों का इस पथ से आवागमन ठप है. वहीं जिहुली घाट होकर नेपाल तक का सफर तय करने वाले लोगों का इस पथ से आना जाना बंद हो गया है. इधर अंबा कोठी से जिहुली जाने वाली पथ में भी जल जमाव व कीचड़ के आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
इधर कई दिनों से आकाश में छाये बादल मंगलवार को थोड़ा छट सा गया. जिससे सूरज की किरणें दिखी व कुछ घंटों के लिए धूप का नजारा देखने को मिला.वही बागमती नदी के जलस्तर में भी गिरावट होने लगा है. हालांकि वर्षा के साथ कभी भी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी संभव है. ग्रामीणों की माने तो अभी बकया नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी का असर देखा जा रहा है. नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में अतिवृष्टि की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है. नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में होने वाली वर्षा व संभावित बाढ़ के खतरों को लेकर जिला प्रशासन ने पदाधिकारियों को सतर्क कर दिया है. बागमती विशेष प्रमंडल को तटबंधों का चौकस निरीक्षण का निर्देश डीएम स्तर से दिया गया है.
वहीं, वर्षापात का प्रतिदिन रिपोर्ट करने का निर्देश जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को दिया गया है. बेलवा तटबंध पर बांध की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के जवान को बाढ़ की स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. नदी के जलस्तर में वृद्धि संबंधी पल पल की खबरें देने का निर्देश दिया गया है. बताते चलें कि बेलवा देवापुर मिसिंग लिंक रोड करीब तीन किलो मीटर बनना है. किंतु फिलहाल भू-अर्जन के पेच में काम प्रारंभ नहीं हो पा रहा है.
शिवहर विसाहीं पथ में जल जमाव से आवागमन की समस्या उत्पन्न : शिवहर. विगत कई दिनों से जारी वर्षा से जिले में आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. शिवहर से बिसाहीं पथ के सड़क जगह जगह गड्ढ़ो में तब्दील है. इस पथ में शिवहर बभनटोली के पास हालत नारकीय है. वहीं बभनटोली से आगे गोगौली के पास भी सड़क पर जल जमाव के कारण आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. शिवहर ब्लॉक रोड रजिस्ट्री चौक से आगे आवागमन की समस्या गंदगी व कीचड़ के कारण हो गयी है.
तटबंध का हुआ रेनकट: बेलसंड .
स्थानीय बागमती नदी के बायें तटबंध के सौली गांव स्थित 34 वें किलो मीटर की दूरी पर बारिश के कारण तटबंध के साइड से खतरनाक रेनकट बन आया है, जिसकी सुध विभागीय कर्मचारियों को नहीं है. विभागीय एसडीओ निशीकांत कुमार ने बताया कि मरम्मत का काम एचसीएल कंपनी को करना है. उनके द्वारा कंपनी को नोटिस जारी किया गया है. जल्द ही तटबंध की मरम्मत करने कंपनी के लोग आ रहे हैं.
बागमती के जलस्तर में आयी गिरावट डीएम ने दिया अिधकारियों को सतर्क रहने का निर्देश
बारिश के पानी से एनएच की सूरत बिगड़ी
सुरसंड . एनएच-104 पर स्थानीय टावर चौक से काली मंदिर तक जगह-जगह जल जमाव होने से राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
पानी व गड्ढों के चलते यहां पर एनएच की सूरत बिगड़ गयी है. सभी गढ़े बारिश की पानी से भर गये हैं. पीएचसी के समीप गत दिन तक जल-जमाव व बड़े-बड़े गढ़े हो गये थे. एनएच द्वारा गिट्टी डाल कर मरम्मत करा दी गयी है. बावजूद वहां पर समस्या बरकार है. छोटे-छोटे गढ़े के चलते गाड़ियां फंस जाती है. अक्सर बाइक वाले दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. काली मंदिर के समीप बना गढ़ा राहगीरों के लिए एक बड़ा सर दर्द बन गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement