21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

220 बोतल शराब के साथ चार गिरफ्तार

शराब कारोबारियों से दो बाइक भी जब्त सीतामढ़ी : शरा बंदी के बाद भी कारोबारी अवैध धंधे से बाज नहीं आ रहे हैं. शराब के अवैध कारोबार में अच्छी-खासी आमदनी होने के चलते इससे जुड़े लोगों का धंधे से मोह भंग नहीं हो रहा है. एसएसबी व पुलिस की निगाहें बराबर शराब कारोबारियों को ढ़ूंढती […]

शराब कारोबारियों से दो बाइक भी जब्त

सीतामढ़ी : शरा बंदी के बाद भी कारोबारी अवैध धंधे से बाज नहीं आ रहे हैं. शराब के अवैध कारोबार में अच्छी-खासी आमदनी होने के चलते इससे जुड़े लोगों का धंधे से मोह भंग नहीं हो रहा है. एसएसबी व पुलिस की निगाहें बराबर शराब कारोबारियों को ढ़ूंढती रहती है. धंधेबाज पकड़े भी जा रहे हैं. फिर भी कारोबारियों में वह खौफ पैदा नहीं हो पाया है जो होना चाहिए. मेजरगंज व पुपरी में एसएसबी व पुलिस ने 24 घंटा के अंदर 220 बोतल नेपाली व अंगरेजी शराब, दो बाइक व एक टेंपो जब्त करने के साथ ही चार कारोबारियों को धर दबोचा.
बॉर्डर पर 91 पीस सौफी जब्त : एसएसबी ने बॉर्डर पर पीलर नंबर 334/01 के समीप से 91 पीस नेपाली सौफी शराब व 20 पीस ओडी शराब के साथ एक कारोबारी को धर दबोचा. थाना क्षेत्र के डुमरी कला गांव का कारोबारी मनीष कुमार सिंह उर्फ छोटू नेपाल से हीरो डिलक्स बाइक नंबर बीआर07आर/0917 से बोरी में शराब लेकर आ रहा था. एसएसबी जवानों ने बोरी की जांच की तो उसमें नेपाली शराब पाया गया. माधोपुर कैंप इंचार्ज सचिन कुमार ने बताया कि उक्त कार्रवाई मंगलवार की सुबह की गयी. जब्त बाइक, शराब व तस्कर को कस्टम के हवाले कर दिया गया है.
बाइक के साथ कारोबारी गिरफ्तार: स्थानीय थाना में सहायक अवर निरीक्षक सुभाष कुमार सिंह ने मड़पा सिरपाल गांव के समीप नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में बाइक नंबर बीआर 30डी- 8772 से लाये जा रहे शराब को जब्त कर लिया. बाइक को भी जब्त किया गया.
दो कारोबारी पकड़े गये, जिसमें रीगा थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव के नरेंद्र कुमार सिंह व सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के मनियारी के सुनील सिंह शामिल हैं. थानाध्यक्ष रामनंदन प्रसाद ने बताया कि बाइक पर लदे बोरी की जांच करने पर उसमें 180 एमएल का 43 पीस गोल्डेन ओके, 48 पीस एसी एवं 375 एमएल का 10 पीस एसी यानी 21 लीटर शराब जब्त किया गया.
पुपरी में 18 बोतल शराब जब्त : पुपरी : गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को पुपरी-सुरसंड मुख्य पथ में मधुबनी चौक पर एक टेंपो से 180 एमएल का 18 बोतल आरएस शराब जब्त किया. कारोबारी को भी पकड़ लिया गया. साथ ही उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बताया गया है कि थाना क्षेत्र के हरसाहां गांव के विकास कुमार सिंह टेंपो से शराब लेकर पुपरी की ओर आ रहा था.
इसकी सूचना चौकीदार श्रीवण राय व रामदेव राय को मिली. दोनों के साथ पुलिस मधुबनी चौक पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी और इसी दौरान शराब व टेंपो का जब्त कर लिया गया. पुलिस को देख कारोबारी विकास भागने लगा. उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. इधर, खबर मिली है कि पुलिस ने बलहा मकसूदन गांव के भूसा के एक घर से दो कार्टून नेपाली शराब जब्त किया है. हालांकि पुलिस ने इस बात से अनभिज्ञता जाहिर की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें