29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात सेविका, 12 सहायिका का िकया जायेगा चयन

सुरसंड : प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में सात सेविका व 12 सहायिका का चयन किया जाना है. इसके कार्यक्रम की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. सेविका व सहायिका के लिए योग्यता क्रमश: मैट्रिक व आठवीं पास निर्धारित है. सीडीपीओ हीरा कुमारी ने बताया कि निर्धारित अवधि के अंदर चयन की कार्रवाई पूरी कर ली […]

सुरसंड : प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में सात सेविका व 12 सहायिका का चयन किया जाना है. इसके कार्यक्रम की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. सेविका व सहायिका के लिए योग्यता क्रमश: मैट्रिक व आठवीं पास निर्धारित है. सीडीपीओ हीरा कुमारी ने बताया कि निर्धारित अवधि के अंदर चयन की कार्रवाई पूरी कर ली जायेगी.

बताया कि पठनपुरा पंचायत के पठनपुरा के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 20, कुम्मा पंचायत के बखरी के केंद्र संख्या 51, करड़वाना पंचातय के पिपराही के केंद्र संख्या 67 व 68, सुरसंड उत्तरी पंचायत के सुरसंड के केंद्र संख्या 91, दिवारी मतौना पंचायत के मतौना के केंद्र संख्या 161 एवं बिररख पंचायत के बखरी के केंद्र संख्या 109 के लिए सेविका का चयन होना है.
इधर, पिपराही के केंद्र संख्या 48, मरूकी गोट के केंद्र संख्या 63, अदलपुर के केंद्र संख्या 23, कुम्मा के केंद्र संख्या 46, 49 व 54, मुजौलिया के केंद्र संख्या 56, सुरसंड के केंद्र संख्या 98, चकनी के केंद्र संख्या 154, सिंगियाही के केंद्र संख्या 168, कोरियाही के केंद्र संख्या 145 व मझौरा के केंद्र संख्या 17 के लिए सहायिका का चयन किया जाना है.
कार्यक्रम
25 से 10 अगस्त 16 : दोनों पदों के अभ्यर्थियों से आवेदन लिया जायेगा.
13 से 17 अगस्त 16 : आवेदनों के आलोक में आपत्ति ली जायेगी.
22 अगस्त 16 से : आपत्तियों का निराकरण किया जायेगा.
30 अगस्त 16 से : चयन को आमसभा प्रारंभ होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें