तीनों के अभिभावकों ने करायी प्राथमिकी
Advertisement
बैरगनिया में तीन नाबालिगों का अपहरण
तीनों के अभिभावकों ने करायी प्राथमिकी बैरगनिया : नगर पंचायत क्षेत्र से तीन नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर लिया गया है. किसी की शादी की नियत से तो किसी को बेचने एवं वेश्यावृत्ति की नियत से अपहरण की बात कही जा रही है. तीनों के परिजन की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष […]
बैरगनिया : नगर पंचायत क्षेत्र से तीन नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर लिया गया है. किसी की शादी की नियत से तो किसी को बेचने एवं वेश्यावृत्ति की नियत से अपहरण की बात कही जा रही है. तीनों के परिजन की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि तीनों मामले की जांच की जा रही है.
मामला : एक
नपं के वार्ड नंबर- 13 शिवपट्टी निवासी नंदकिशोर प्रसाद ने अपनी पुत्री सुमन कुमारी के अपहरण की बाबत वार्ड नंबर 14 कबाड़ी टोला के फैसल मंसूरी, कमरूद्दीन मंसूरी, समसुल निशा व इरशाद मियां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना 14 जुलाई की बतायी गयी है.
श्री प्रसाद ने कहा है कि उनकी पुत्री राजकीयकृत उच्च विद्यालय, बैरगनिया में पढ़ती है. उक्त तिथि को वह स्कूल से लौट कर नहीं आयी. पता करने पर अपहरण की बात सामने आयी. कहा है कि आरोपितों ने अन्य की मदद से सुमन को बहला-फुसला कर शादी अथवा वेश्यावृत्ति की नियत से उसका अपहरण किया है.
मामला : दो
नपं के वार्ड नंबर 14 निवासी गोपाल प्रसाद की 17 वर्षीया पुत्री करूणा कुमारी का स्थानीय बाजार समिति के समीप से तब अपहरण कर लिया गया, जब वह बाजार में सामान खरीदने गयी थी. मामले में वार्ड नंबर 14 के सुरेश चंद्र प्रकाश उर्फ छोटू, हरिशचंद्र प्रकाश उर्फ गोलू, ईश्वर चंद्र प्रकाश, सुरेंद्र प्रसाद, कुंवर प्रसाद व बबिता देवी को आरोपित किया गया है. श्री प्रसाद को आशंका है कि उनकी पुत्री को बेच देने या हत्या की नियत से आरोपित अपहरण कर नेपाल में कहीं ले गये.
मामला : तीन
चकवा-लोहासी के फुल मोहम्मद की पुत्री शबनम खातून का परसौनी के ब्रह्म स्थान से अपहरण कर लिया गया. प्राथमिकी में ग्रामीण शमशाद मियां व नौशाद मियां को आरोपित किया गया है. फुल मोहम्मद ने पुलिस को बताया है कि उनकी पुत्री रिश्तेदार के यहां से घर लौट रही थी. पूर्व से घटना स्थल पर आरोपित घात लगाये बैठे थे जो बाइक नंबर बीआर 30/0940 से अपहरण कर वेश्यावृत्ति की नियत से कहीं ले गये.
सुतिहारा का रहा दबदबा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement