सीतामढ़ी : डुमरा हवाई अड्डा मैदान में चल रही खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हो गया. मौके पर डीएम राजीव रौशन ने विभिन्न खेल स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को मेडल, ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैंपियन हाई स्कूल, सुतिहारा रहा. कमला बालिका उच्च विद्यालय डुमरा व वीराशाही उच्च विद्यालय सुरसंड उपविजेता रहा.
Advertisement
खेल. हवाई अड्डा मैदान में खेलकूद प्रतियोिगता का समापन
सीतामढ़ी : डुमरा हवाई अड्डा मैदान में चल रही खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हो गया. मौके पर डीएम राजीव रौशन ने विभिन्न खेल स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को मेडल, ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैंपियन हाई स्कूल, सुतिहारा रहा. कमला बालिका उच्च विद्यालय डुमरा […]
मौके पर सदर एसडीओ संजय कृष्ण, नोडल पदाधिकारी चंदन चौहान, डीइओ महेश्वर साफी, तकनीकी पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह, अरविंद कुमार पांडेय, अमर आनंद, वीरेंद्र चौधरी व अशोक कुमार समेत अन्य मौजूद थे. मंच संचालन एसएन झा ने किया. डीएम ने श्री झा को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
नानपुर उत्तरी पंचायत विजेता: स्वच्छ भारत मिशन के तहत द्वितीय चरण में जिले के सात पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त कराना है. इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से डुमरा स्टेडियम मैदान में शनिवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया.
फाइनल मैच में हरिछपरा को हराकर नानपुर उत्तरी पंचायत विजेता बना. प्रतियोगिता में सिरौली द्वितीय, भवदेपुर, कचोड़, सिंहवाहिनी व बर्री, बेहटा पंचायत के लोग शामिल थे. डीएम ने कहा कि जन जागरूकता से ही खुले में शौच से ग्रामीण क्षेत्रों को मुक्त कराया जा सकता है. उन्होंने पिछले दिनों जिले में एक दिन में 2260 सोख्ता निर्माण में सहयोग करने वाले अधिकारी व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement