सीतामढ़ी : जिले में शुक्रवार की रात हुई मूसलाधार बारिश से एक ओर जहां लोगों को राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर शहर के रिंग बांध के समीप वाली मोहल्ले के अलावे आदर्श नगर व कोर्टबाजार समेत कई मोहल्लों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. समुचित नाला के अभाव में आवागमन में भारी परेशानी हो रही है.
स्थानीय जितेंद्र सिंह व रूपेश सिंह समेत अन्य ने बताया कि माॅनसून आने से पूर्व ही नाला निर्माण का कार्य पूरा करना था. लेकिन संबंधित अधिकारी व संवेदकों की उदासीनता के चलते नाला निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है. इसी का परिणाम है कि एक दिन की बारिश से ही अधिकांश मोहल्ला तालाब में तब्दील गया है.
वहीं जल जमाव से मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है. लोग संक्रमित बीमारी की आशंका से भयभीत है. बताया कि जल निकासी नहीं होने से सड़क से नीचे वाले घरों में पानी भी घुस गया है. नतीजतन कई मकान में रह रहे किरायेदार दूसरे मकान की तलाश कर रहे है.