21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाला निर्माण में शिथिलता से जलजमाव की समस्या गंभीर

सीतामढ़ी : जिले में शुक्रवार की रात हुई मूसलाधार बारिश से एक ओर जहां लोगों को राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर शहर के रिंग बांध के समीप वाली मोहल्ले के अलावे आदर्श नगर व कोर्टबाजार समेत कई मोहल्लों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. समुचित नाला के अभाव में आवागमन में भारी […]

सीतामढ़ी : जिले में शुक्रवार की रात हुई मूसलाधार बारिश से एक ओर जहां लोगों को राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर शहर के रिंग बांध के समीप वाली मोहल्ले के अलावे आदर्श नगर व कोर्टबाजार समेत कई मोहल्लों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. समुचित नाला के अभाव में आवागमन में भारी परेशानी हो रही है.

स्थानीय जितेंद्र सिंह व रूपेश सिंह समेत अन्य ने बताया कि माॅनसून आने से पूर्व ही नाला निर्माण का कार्य पूरा करना था. लेकिन संबंधित अधिकारी व संवेदकों की उदासीनता के चलते नाला निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है. इसी का परिणाम है कि एक दिन की बारिश से ही अधिकांश मोहल्ला तालाब में तब्दील गया है.

वहीं जल जमाव से मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है. लोग संक्रमित बीमारी की आशंका से भयभीत है. बताया कि जल निकासी नहीं होने से सड़क से नीचे वाले घरों में पानी भी घुस गया है. नतीजतन कई मकान में रह रहे किरायेदार दूसरे मकान की तलाश कर रहे है.

जलजमाव से खतरनाक बनी सड़क : शहर से सटे बाजार समिति से मोहनपुर चौक तक मुख्य पथ के गड्ढे में जल जमाव हो जाने से यात्रियों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है. खास कर अनजान यात्रियों को इस बात का अंदाजा नहीं है कि किस स्थान पर खतरनाक गढ़ा है और किस स्थान पर नहीं. जाने-अनजाने जर्जर सड़क पर लगे पानी में कई बाइक चालक दुर्घटना के शिकार हो जाते है. वहीं सवारी से लदा टेंपो व अन्य वाहन भी गड्ढे में घंटों फंस जाता है. अगर शीघ्र इस मुख्य सड़क की मरम्मत नहीं करायी गयी तो काेई बड़ी दुर्घटना घट सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें