11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने खायी कृमिनाशक दवा

सीतामढ़ीः जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित मध्य विद्यालय सोशल क्लब में गुरुवार को शिक्षा विभाग व जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में कृमि मुक्ति के लिए बच्चों को दवा खिलाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन ओम प्रकाश पंजीयार ने बच्चों को दवा खिला कर किया. सीएम श्री पंजियार ने कहा कि डिवर्मिग दिवस के अवसर […]

सीतामढ़ीः जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित मध्य विद्यालय सोशल क्लब में गुरुवार को शिक्षा विभाग व जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में कृमि मुक्ति के लिए बच्चों को दवा खिलाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन ओम प्रकाश पंजीयार ने बच्चों को दवा खिला कर किया. सीएम श्री पंजियार ने कहा कि डिवर्मिग दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दवा के माध्यम से बच्चों के पेट में फैले कृमि को नष्ट किया जायेगा. मौके पर डीइओ कुमार सहजानंद भी मौजूद थे. डीइओ श्री कुमार ने बच्चों को हिदायत देते हुए कहा कि जो बच्चे खाली पेट होंगे उन्हें तत्काल दवा का सेवन नहीं करना है.

वैसे बच्चे मध्यान भोजन के बाद हीं दवा का सेवन करेंगे. जिला सामुदायिक उत्प्रेरक समरेंद्र नारायण वर्मा ने कहा कि बच्चों की संख्या के आधार पर विद्यालय में दवा उपलब्ध करा दी गयी है. प्रधान शिक्षक अपने निगरानी में बच्चों को दवा खिलवायेंगे. मौके पर प्रधान शिक्षक उपेंद्र प्रसाद, संचालक श्यामानंद झा, द वर्म्स वल्र्ड के वकील यादव, गोपाल कुमार मौजूद थे.

इधर, बिहार विद्यालय आधारित कृमि मुक्ति कार्यक्रम-2014 के अंतर्गत डिवर्मिग दिवस के मौके पर गुरुवार को नगर के भवदेपुर स्थित आदर्श नगरपालिका मध्य विद्यालय में मध्यान भोजन के उपरांत बच्चों को कृमि नाशक दवा अलबेंडाजोल की गोली खिलायी गयी. स्कूल के प्रधानाध्यापक विपिन कुमार प्रसाद ने दवा खिलाने से पूर्व बच्चों को दवा से होने वाले लाभ को समझाते हुए स्वस्थ शरीर एवं शारीरिक विकास के लिए दवा खाना जरूरी है. इस स्कूल में वर्ग एक से आठ तक के करीब पांच सौ बच्चों को उक्त दवा खिलायी गयी. इस अवसर पर विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, सचिव शहनाज बेगम, शिक्षक दीप नारायण महतो, पुष्पा कुमारी-एक, पुष्पा कुमारी-दो, वीणा कुमारी-एक, अर्चना यादव, अंजुमन वानों, अंजू रानी, सुनीता कुमारी, आशा रानी, सुनयना कुमारी, मीना रानी, कुमारी रत्ना, जयशंकर प्रसाद, मीरा कुमारी एवं समाजसेवी मुकेश ठाकुर उपस्थित थे.

नानपुर प्रतिनिधि के अनुसार. प्रखंड के विद्यालयों में गुरूवार को कृमि नाशक दवा दी गयी. मध्य विद्यालय, भेटुआ की प्रधान शिक्षिका इंदु कुमारी ने बच्चों को कृमि से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया और इस लाभकारी दवा के संबंध में भी जानकारी दी. यह दवा बच्चों को मुफ्त दी गयी. वितरण में शिक्षक अरविंद कुमार, निर्मल कुमार व शिक्षिका रीता कुमारी ने सहयोग किया. मध्य विद्यालय कोइली व यदुपट्टी समेत अन्य स्कूलों के बच्चों को भी कृमि नाशक दवा दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें