सीतामढ़ीः दु:साहसी अपराधियों ने गुरुवार की शाम सोनबरसा-सीतामढ़ी एनएच-77 पर सिंगरहिया गांव के पास टू लेन निर्माण कंपनी के डीजल लदा टैंकर के लूटने का प्रयास किया. विरोध करने पर टैंकर के चालक रोहतास जिला निवासी छोटू कुमार के सिर एवं पंखुड़ा में चाकू मार कर बुरी तरह घायल कर दिया. वहीं टैंकर के केबिन में बैठे सुपरवाइजर संजय कुमार सिंह जान बचा कर भाग निकले. चालक के शोर मचाने पर आसपास से कई ग्रामीण जुट गये और निर्माण कंपनी के रामनगरा स्थित बेस कैंप को इसकी सूचना दी.
सूचना के बाद निर्माण कंपनी इन्फ्रा बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड के डीपीएम अशोक कुमार सिंह अन्य कर्मियों के साथ पहुंच कर खून से लथपथ चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. कंपनी के डीपीएम ने बताया कि घटना की सूचना संबंधित सहियारा थाना की पुलिस को दे दी गयी है. घटनास्थल से अपराधियों द्वारा छोड़ा गया सैमसंग कंपनी का एक मोबाइल मिला है. उसे पुलिस के हवाले किया जा रहा है. लहूलुहान चालक ने बताया कि वह कंपनी के सुपरवाइजर के साथ डीजल का टैंकर लेकर सोनबरसा से बेस कैंप आ रहा था.सिंगरहिया के समीप दो बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उसे टैंकर रोकवा दिया और सुपरवाइजर से मारपीट करने लगा. उक्त लोग टैंकर को उसके बताये जगह पर ले जाने का दबाव बनाने लगा. विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दिया.
-घर से निकाला, डुमरा कोर्ट : सोनबरसा के रजवारा की गर्गी कुमारी ने कोर्ट में मुकदमा दर्ज करायी है, जिसमें पति श्याम चंद्र गोयल, बाबू नंदन साह, काशी देवी, राकेश समेत छह पर दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है.