सीतामढ़ी : डुमरा थाने की पुलिस ने सोमवार को बेरबास गांव में छापेमारी कर शादी की नियत से अपह्त एक लड़की को बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि अपह्त लड़की को गांव के हीं मो निजामुद्दीन के घर से बरामद किया गया है. उसे एक कमरे में बंद करके रखा गया था. मंगलवार को उक्त लड़की को 164 के बयान के लिए कोर्ट में प्रस्तुत किया जायेगा.
मालूम हो कि इस संबंध में अपह्ता के पिता मो कलाम सिद्दीकी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें गांव के हीं रहमत सिद्दीकी, अकबर सिद्दीकी समेत पांच को आरोपित किया था. छापेमारी में कांड के आइओ सहायक दारोगा अवधेश सिंह शामिल थे.