11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार, पूछताछ

वाहन चेकिंग के दौरान भवदेवपुर गुमटी के पास धराया आरोपित युवक नगर थाना क्षेत्र के भासर गांव से 18 जुलाई को चोरी हुई थी बाइक आरोपित ने कई और बाइक चोरी की बात स्वीकारी सीतामढ़ी : गर थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की डिस्कवर बाइक के साथ मुजफ्फरपुर के एक युवक […]

वाहन चेकिंग के दौरान भवदेवपुर गुमटी के पास धराया आरोपित युवक

नगर थाना क्षेत्र के भासर गांव से 18 जुलाई को चोरी हुई थी बाइक
आरोपित ने कई और बाइक चोरी की बात स्वीकारी
सीतामढ़ी : गर थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की डिस्कवर बाइक के साथ मुजफ्फरपुर के एक युवक को धर दबोचा है. सोमवार को प्रभारी कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि गत 18 जून को थाना क्षेत्र के भासर गांव निवासी सावन कुमार के घर से बजाज डिस्कवर बाइक संख्या-बीआर 30, के-1991 की अज्ञात चारों द्वारा चोरी कर ली गयी थी. मामले को लेकर पीड़ित द्वारा कांड संख्या-384/16 दर्ज कराया गया था. मामले के अनुसंधान की जिम्मेवारी सअनि संजय कुमार राय को दी गयी थी.
शनिवार को एसपी के निर्देश पर भवदेवपुर गुमटी के पास आईओ संजय राय द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, जहां बाइक चोर गिरोह का उक्त सदस्य पकड़ा गया. आरोपित से कागजात की मांग की गयी, जो नहीं दिखा पाया. आरोपित को थाना लाकर पूछताछ की गयी तो पता चला कि यह वही बाइक है, जो गत 18 जुलाई को भासर गांव से चोरी हो गयी थी.
मुजफ्फरपुर का युवक: गिरफ्तार बदमाश की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र अंतर्गत राजखंड गांव निवासी शंकर सिंह के पुत्र चंद्रिका सिंह के रूप में की गयी है. पूछताछ में उसने कई और बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने आरोपित युवक को सोमवार को आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष श्री आनंद ने एक सवाल के जबाव में बताया कि बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए मास्टर चाबी बनाने वाले व्यक्ति की पुलिस पहचान कर ली है. उक्त व्यक्ति अभी फिलहाल शहर से गायब है. पुलिस उस पर पैनी नजर रखी हुई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें