13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरजिला गिरोह गैंग से जुड़ा है सुुजीत, माओवािदयों से भी संबंध

सीतामढ़ी : मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एसपी हरि प्रसाथ एस ने बताया कि बखरी गांव के सरेह में कुछ अपराधी जुटे हुए है, जो डकैती की योजना बना रहे थे. डकैती की योजना विफल करते हुए डकैतों की गिरफ्तारी के लिए एक छापेमारी टीम का गठन कर रीगा इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद, थानाध्यक्ष […]

सीतामढ़ी : मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एसपी हरि प्रसाथ एस ने बताया कि बखरी गांव के सरेह में कुछ अपराधी जुटे हुए है, जो डकैती की योजना बना रहे थे.

डकैती की योजना विफल करते हुए डकैतों की गिरफ्तारी के लिए एक छापेमारी टीम का गठन कर रीगा इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद, थानाध्यक्ष रीगा, मेजरगंज, सहियारा क्रमश: नफिस अहमद, रामनंदन प्रसाद, राजीव कुमार समेत सशस्त्र बलों को शामिल किया गया.
जिन्होंने काफी सावधानी पूर्वक चिह्नित स्थल की घेराबंदी करते हुए डकैतों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में जिले के परसौनी थाना अंतर्गत कोराभीम गांव निवासी बैजनाथ महतो का पुत्र राजू कुमार उर्फ राजा, मेजरगंज थाना अंतर्गत नरकटियागांव के पुरुषोत्तम साह का पुत्री धीरज कुमार साह,
रीगा थाना अंतर्गत बभनगामा के किशोरी ठाकुर का पुत्र सुजीत कुमार, शिवहर जिला के पुरनहिया थाना अंतर्गत बसंतपट्टी गांव के राम सागर पटेल का पुत्र अजय पटेल, मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत अहियापुर थाना अंतर्गत मुसतफापुर के रामफल भगत का पुत्र मदन कुमार व देवरिया थाना अंतर्गत लखनौरी निवासी राजेश्वर राम का पुत्र सुजीत कुमार शामिल है.
सुजीत का संबंध नक्सली संगठन से भी रहा है. यह एक अंतर जिला गिरोह था. जो रेकी करने के बाद डकैती की घटना को अंजाम देते थे. डकैती में बाधा उत्पन्न करने वालों को मौत का घाट भी उतार देते थे. दूसरे जिला के पुलिस से संपर्क कर सभी अपराधियों की पृष्ठभूमि खंगाली जा रही है. न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें