29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केस दर्ज करने को मांगा 1400

पुलिस-पब्लिक संवाद. व्यवसायियों काे सुरक्षा व जाम से मुिक्त िदलाये पुिलस शहरवासियों ने एसपी को िगनायीं शहर की समस्याएं एसपी बोले, पंचायत स्तर पर होगा पुिलस-पब्लिक संवाद सीतामढ़ी : नगर के राजेंद्र भवन में शनिवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लोगों ने पुलिस को शहर व […]

पुलिस-पब्लिक संवाद. व्यवसायियों काे सुरक्षा व जाम से मुिक्त िदलाये पुिलस

शहरवासियों ने एसपी को िगनायीं शहर की समस्याएं
एसपी बोले, पंचायत स्तर पर होगा पुिलस-पब्लिक संवाद
सीतामढ़ी : नगर के राजेंद्र भवन में शनिवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लोगों ने पुलिस को शहर व व्यक्तिगत समस्याओं से अवगत कराया. इस दौरान अधिकांश लोगों ने शहर में जाम की समस्या खत्म करने, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने, सभी थानाें व चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की. इससे पुलिस को भी हर गतिविधि की जानकारी मिलती रहेगी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसपी हरिप्रसाथ एस व सदर डीएसपी राजीव रंजन मौजूद थे.
एसपी हरिप्रसाथ एस ने कहा, जाम की समस्या के निदान पर काम चल रहा है. इसमें कुछ माह और समय लगेगा. आम लोगों को भी सहयोग करना होगा. वहीं, अन्य मामलों पर शीघ्र जांच करने की बात कही. साथ ही पुलिस-पब्लिक संवाद को पंचायत स्तर पर कराने की भी बात कही.
सड़क पर लगी रहती हैं गाड़ियां
कार्यक्रम में दौरान शशिरंजन कुमार ने कहा कि शहर में ठेला व गाड़ियां सड़क पर लगी रहती हैं, जिसे हटाने पर ठेला चालक लोगों से उलझ जाते हैं. पुरानी बाजार निवासी दिलीप कुमार ने कहा कि आज के दिनों में पुलिस की बात करते ही दिमाग में भय व्याप्त हो जाता है. थाने में जाने पर दुव्यर्वहार किया जाता है. इससे आम लोगों का विश्वास पुलिस पर से उठ गया है.
वहीं, पीआर भारद्वाज ने ट्रैफिक जाम का सवाल उठाते हुए कहा कि शहर में बड़े व छोटे वाहनों के लिये वन-वे रूट होना चाहिए, ताकि जाम की समस्या से मुक्ति मिल सके. इसी तरह मोहनपुर के पुरुषोत्तम ने व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग की. दीपक मस्करा ने कहा, शहर में 14 वर्ष से छोटे बच्चे भी ऑटो चलाते हैं, जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है. उनके लाइसेंस की जांच होनी चाहिए. विजय सर्राफ ने दुकानों में लूटपाट की बढ़ रही घटनाओं की ओर एसपी का ध्यान आकृष्ट कराया और व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग की.
पुलिस प्रशासन पर उठाये सवाल : बथनाहा निवासी राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस जगह-जगह 10-20 रुपये लेकर अवैध रूप से वाहनों को शहर में प्रवेश करा
देती है. उसने कहा कि एक दिन मोबाइल खो जाने पर प्राथमिकी दर्ज कराने थाने पर गये, तो पुलिस ने 1400 रुपये की मांग की. तब लौट कर घर आना पड़ा. हेमंत कुमार ने कहा, दीपक स्टोर गली में सुरक्षा की व्यवस्था बढ़ायी जाये.
नाबािलग ऑटोचालकों के लाइसेंस की हो जांच
हर चौक-चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगे : नरोत्तम व्यास ने कहा कि प्रत्येक थाने व चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा जरूरी है. साथ ही, सभी पुलिस पदाधिकािरयों का मोबाइल नंबर सार्वजनिक किये जाने की मांग की. ताकि शहर में कुछ होने पर उसकी सूचना प्रशासन को दी जा सके. वहीं, एक ऐसा नंबर जनता को उपलब्ध करायी जाये, जिस पर कोई भी व्यक्ति बिना किसी डर-भय के अपनी समस्या को रख सके. साथ ही उसका नाम व पता गुप्त रखे जाने की मांग की. नंदकिशोर प्रसाद ने कहा पार्क में साइकिल व मोटरसाइकिल का प्रवेश बंद होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें