पुपरीः सास की पांच अस्थियां को लाने दाह संस्कार स्थल पर गये दो दामाद की पिटाई की गयी. मामला इतना बढ़ गया कि इससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह पुपरी-बेनीपट्टी स्टेट हाइवे पथ को झङिहट गांव के समीप जाम कर दिया. बांस-बल्ला व टायर जला कर सड़क जाम करने के साथ ही ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. काफी मशक्कत व एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह के घंटों समझाने के बाद जाम समाप्त हुआ.
प्रखंड के झङिहट गांव के यादुवेंद्र लाल कर्ण की पत्नी रूपकला देवी का निधन पांच दिन पूर्व हो गया. दाह संस्कार के चौथे दिन गोतिया दामाद व संबंधी गंगा में प्रवाहित करने के लिए पांच अस्थि के लिए दाह-संस्कार स्थल पर पहुंचे. इसके लिए मृतका के दो दामाद प्रेम नारायण लाल व शशि चंद्र लाल भी पहुंचे थे. वहां पर सुशील कुमार चौधरी नामक एक व्यक्ति ने उनकी पिटाई कर दी.
बताया गया है कि श्री चौधरी मंजू मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित स्कूल के संचालक हैं. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब नौ घंटे तक स्टेट हाइवे को जाम रखा. सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने लोगों को समझाने की पूरी कोशिश किये, पर लोग उनकी बात मानने को तैयार नहीं हुए. तब थानाध्यक्ष की सूचना पर बीडीओ मो कमरे आलम, सीओ आम प्रकाश, इंस्पेक्टर प्रफुल्ल कुमार सिन्हा, बाजपट्टी थानाध्यक्ष अशोक कुमार, सुरसंड के अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार व नानपुर के अवर निरीक्षक वसंत कुमार रजक मौके पर पहुंचे. उक्त तमाम अधिकारियों के प्रयास के बावजूद जाम समाप्त नहीं हुआ. उसके बाद मुखिया प्रतिनिधि किसलय कुमार, नगर अध्यक्ष मनोज कुमार यादव व अन्य के साथ मौके पर पहुंचे एसडीओ ने लोगों को समझा कर जाम समाप्त कराया. एसडीओ श्री सिंह ने आश्वासन दिया कि आरोपित श्री चौधरी के खिलाफ शीघ्र प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.