13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल से सटा होने के कारण सीतामढ़ी मानव तस्करी का केंद्र

मानव तस्करी एक घिनौना कार्य : न्यायाधीश सामाजिक पिछड़ेपन दूर किये बिना मानव तस्करी को रोकना संभव नहीं सीतामढ़ी : मन लेबेट्री नेटवर्क के तत्वावधान में रविवार को शहर के रीगा रोड स्थित सिद्धी विनायक होटल के सभागार में मानव तस्करी व रोकथाम को लेकर कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि उच्च […]

मानव तस्करी एक घिनौना कार्य : न्यायाधीश

सामाजिक पिछड़ेपन दूर किये बिना मानव तस्करी को रोकना संभव नहीं
सीतामढ़ी : मन लेबेट्री नेटवर्क के तत्वावधान में रविवार को शहर के रीगा रोड स्थित सिद्धी विनायक होटल के सभागार में मानव तस्करी व रोकथाम को लेकर कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत गुप्ता, सचिव ओमप्रकाश, जिला व सत्र न्यायाधीश संजय प्रिय, डीएम राजीव रौशन, एसपी हरि प्रसाथ एस ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
न्यायाधीश हेमंत गुप्ता ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार नेपाल से सटा हुआ इलाका रहने के कारण सीतामढ़ी जिला मानव तस्करी का एक प्रमुख सेंटर है. सीमावर्ती इलाका रहने के कारण काफी दिनों से यह धंधा फल-फूल रहा है. समाज में दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा व सामाजिक कुरीतियों में काफी कमी आयी है. वहीं मानव तस्करी का धंधा मानव तस्करों के लिए सोने का अंडा देने वाली मुरगी बना हुआ है. मानव तस्करी एक घिनौना कार्य है. आज के इस युग में भी चंद्र रुपयों की खातिर मानव तस्कर यह धंधा कर रहे हैं. यह कल्पना करने मात्र से रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
30 करोड़ मजदूर निबंधित नहीं : श्री गुप्ता ने कहा कि आज भी तकरीबन 30 करोड़ मजदूर निबंधित नहीं हैं. जो सब्जी, ठेला, मोची व धोबी समेत अन्य कार्य करते हैं. उनका किसी निबंधित संगठन से कोई नाता नहीं है. पकड़े जाते हैं, तो कोर्ट से सजा भी मिलती है, परंतु सामाजिक पिछड़ेपन दूर किये बिना मानव तस्करी को रोकना संभव नहीं है. सामाजिक पिछड़ापन दूर करने में सक्षम सभी व्यक्ति को आगे आकर अपने कर्तव्य का निर्वाह करना चाहिए.
मानव तस्करी समाज के लिए कलंक : जिला जज. जिला जज संजय प्रिय ने कहा कि मानव तस्करी समाज के लिए एक कलंक है. इसे हर हाल में रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए. समाज के लोगों को भी जागरूक होकर मानव तस्करी पर रोक लगाने के लिए जागरूकता फैलानी चाहिए. सभी को सचिव ओमप्रकाश ने भी संबोधित किया. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति, सुशीला, प्रतिभा, मुन्नी, किरण व बाल श्रमिक कमरे आलम ने गुलदस्ता देकर अतिथियों का स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें