सीतामढ़ी : नगर थाना कांड संख्या-20/16 की अपहृता व नगर के कोर्ट बाजार निवासी एक लड़की ने शनिवार की सुबह खुद थाना पहुंच कर अपनी बरामदगी दर्ज करायी. कांड से अनुसंधानकर्ता संजय कुमार राय ने उसी समय एक महिला कांस्टेबल के साथ कथित अपहृत लड़की को 164 का बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय ले कर पहुंचे. न्यायालय द्वारा बयान दर्ज करने के बाद कथित अपहृता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया.
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार लड़की को मेडिकल जांच के बाद महिला अल्पावास गृह भेज दिया गया. बताया गया है कि लड़की ने न्यायालय में कहा कि न तो उसका किसी ने अपहरण किया था और न किसी ने उसे बुला कर ले गया था. वह अपनी मरजी से आरोपित युवक के साथ गयी और जानकी मंदिर में शादी कर ली. बता दें कि मामले को लेकर लड़की के भाई द्वारा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें स्थानीय साजन कुमार समेत चार लोगों को आरोपित किया गया था.