14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 पीएचसी प्रभारी व प्रबंधक का वेतन रुका

संस्थागत प्रसव में पीछे रहने का मामला कार्रवाई से हड़कंप डुमरा : जिला स्वास्थ्य समिति की गुरुवार को संपन्न बैठक में डीएम ने संस्थागत प्रसव की गहन समीक्षा की. इसमें पीछे रहने वाले 17 पीएचसी प्रभारी व स्वास्थ्य प्रबंधकों के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दिया गया. साथ ही उदासीन […]

संस्थागत प्रसव में पीछे रहने का मामला

कार्रवाई से हड़कंप
डुमरा : जिला स्वास्थ्य समिति की गुरुवार को संपन्न बैठक में डीएम ने संस्थागत प्रसव की गहन समीक्षा की. इसमें पीछे रहने वाले 17 पीएचसी प्रभारी व स्वास्थ्य प्रबंधकों के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दिया गया. साथ ही उदासीन कार्यशैली को लेकर उन सबों से जवाब-तलब भी किया गया.
इस कार्रवाई की जद में मेजरगंज, परसौनी, सुरसंड, बेलसंड, सुप्पी, पुपरी, रीगा, सोनबरसा, नानपुर, बथनाहा, चोरौत, रून्नीसैदपुर, डुमरा, बाजपट्टी, बैरगिनया व परिहार पीएचसी के प्रभारी व प्रबंधक आये हैं.
दो कर्मियों पर कार्रवाई
तीन वर्षों से एक ही स्थान पर जमे एएनएम व कर्मियों के तबादला से संबंधित संचिका को आगे बढ़ाने में शिथिलता बरतने के आरोप में डीएम ने सीएस कार्यालय के दो कर्मियों पर भी कार्रवाई की. यानी दोनों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया. कर्मियों पर आयरन की गोली क्रय करने की संचिका को भी दबा कर रखने का आरोप है. डीएम ने एएनएम व कर्मियों का तबादला 10 दिन के अंदर करने का आदेश दिया.
निरीक्षण को अधिकारी नामित
सभी स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण के बाद योजना तैयार करने के लिए अधिकारी नामित किये गये. अधिकारी 42 बिंदुओं पर निरीक्षण कर समय सीमा के अंदर प्रतिवेदन सौंपेंगे.
डीएम राजीव रौशन खुद बाजपट्टी पीएचसी का तो डीडीसी ए रहमान रून्नीसैदपुर का निरीक्षण करेंगे. इसी तरह डुमरा का आरडीडी, रीगा का सीएस, बथनाहा का एसीएमओ, परिहार का डीआइओ, सोनबरसा का डीएमओ, सुप्पी व बैरगिनया का डीपीएम, नानपुर का एडीएम, पुपरी का पुपरी एसडीओ एवं बेलसंड पीएचसी का निरीक्षण बेलसंड एसडीओ करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें