बैरगनिया : एसएसबी जवानों ने नेपाल के महादेवपट्टी के रास्ते लाये जा रहे 30 पीस नेपाली सौफी शराब के साथ एक कारोबारी को पकड़ा.
कारोबारी जयप्रकाश गुप्ता बैरगनिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 का निवासी है. सहायक सेनानायक राजन कुमार सिंह ने बताया कि बेथलाइजर से जांच में उक्त कारोबारी नशे में धुत पाया गया. पीएचसी में मेडिकल कराने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर िदया गया.