सीतामढ़ीः स्थानीय व्यवहार न्यायालय के गेट के बाहर खड़े बेला थाना क्षेत्र के खैरवा गांव के एक व्यक्ति सिकिंद्र सिद्दीकी व उसके चाचा कलीमुल्लाह लहेरी का अपहरण कर लिया गया. मामला शनिवार का है. इस बाबत डुमरा थाना पुलिस से लिखित शिकायत की गयी है.
क्या है पूरा मामला
अपहृत के भाई मो तूफान ने पुलिस को बताया है कि उसके भाई व उसके भाई की पत्नी के बीच कोर्ट में मुकदमा चल रहा है. शनिवार को कोर्ट में गवाही होनी थी. इसी कारण वह अपने भाई के साथ कोर्ट आया था. तूफान की भाभी हसरत खातून भी आयी थी. गवाही को लेकर वह हाजिरी नहीं दी थी. दोपहर करीब 1:30 बजे जैसे ही सिकिंद्र कोर्ट के मुख्य द्वार के बाहर सड़क पर आया कि उसकी भाभी हसरत खातून, नसीब सिद्दीकी, उसके भाई का साला अब्बुल कैश सिद्दीकी समेत 10-15 अज्ञात ने देशी पिस्तौल व चालू के बल पर सिकिंद्र व उसके चाचा कलीमुल्लाह लहेरी को उठा लिया. दोनों को डुमरा हवाई अड्डा मैदान में ले जाया गया और वहां से चार पहिया वाहन से लेकर सभी फरार हो गये.