चोरौत : प्रखंड की यदुपट्टी पंचायत से 664 मत प्राप्त कर मुखिया पद पर रंजू देवी विजयी रही. उन्हें 664 मत मिले. वहीं ऋतु देवी को 611, कौशल देवी को 605, खुशबू देवी को 559, ममता देवी को 401, सावित्री देवी को 333, शकीला हुसैन को 320, शांति देवी को 233, नीरो खातून को 227, रूमा देवी को 300, बबिता ठाकुर को 193, पूनम देवी को 177, सुषमा शर्मा को 96, रंजू देवी को 85, सैमुन खातून को 75, गंगा देवी को 73 व मोती देवी को 54 मत मिले.
सरपंच प्रत्याशी राजकुमारीदेवी को 1128, ललिता देवी को 1052, शांति देवी को 717, रूकमिणी देवी को 701, बेबी देवी को 678, इशरत प्रवीण खातून को 277, मधु चौधरी को 234, सुनीता देवी को 147 मत मिले. पंसस क्षेत्र संख्या एक से पशुपति कुमार को 442, बबलू कापड़ को 431, जयमोहन हाथी को 308, श्याम चौधरी को 201, किशुनदेव ठाकुर को 192, बैद्यनाथ मांझी को 169, प्रबोध हाथी को 167, शिवरतन मिश्र को 129 व बिंदेश्वर हाथी को 98 मत मिले.