पंचायत चुनाव. जन प्रतिनिधि यों की जीत की खबर को ले जुटे रहे समर्थक
जिले के तीनों अनुमंडलों में गुरुवार से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो गयी. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होने के पूर्व ही बड़ी संख्या में प्रत्याशी व उनके समर्थक मतगणना स्थल के बाहर निर्धारित स्थल पर पहुंच गये थे. विभिन्न प्रखंडों के मुखिया, पंसस व सरपंच के अलावा अन्य पदों का परिणाम सामने आया है. मतगणना की गति से लोगों को ऐसा लग रहा है कि मतगणना कई दिनों तक चलेगा. तीनों अनुमंडलों में एसडीओ व डीएसपी मतगणना स्थलों पर पूरे दिन भर मुस्तैद रहे.
रामचरण व शंभु जीते
सीतामढ़ी : डुमरा . प्रखंड की रंजीतपुर पूर्वी पंचायत से मुखिया पद पर रामचरण सिंह निर्वाचित हुए. श्री सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी मनोज कुमार को पराजित किया. रामचरण को 1854, मनोज को 1565, राजू कुमार को 646, प्रभाकर कुमार सिंह को 388, रणवीर कुमार को 17 व कैलास राम को 11 मत मिले.
इधर, पुनौरा पश्चिमी पंचायत से 660 मत प्राप्त कर शंभु कुमार यादव मुखिया पद पर निर्वाचित हुए. उनके प्रतिद्वंदी सुशील कुमार सिंह को 559 मत मिले. पंसस क्षेत्र संख्या दो से जियाउल अंसारी एवं पंसस क्षेत्र संख्या चार से नीतू देवी जीत हासिल की.
बेलसंड : प्रखंड की रूपौली पंचायत से मुखिया पद पर ललिता देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुनील चौधरी को पराजित किया. ललिता को 605 व सुनील को 612 मत मिले. सरपंच पद पर रंजीत बैठा जीते. रंजीत को 1900 व विनय पासवान को 1046 मत मिले. पंसस पद पर तुलसी राम को 783 व रामप्रवेश चौधरी को 687 मत मिले.
वार्ड नंबर 10 से 104 मत प्राप्त कर सिंधु देवी विजयी रही. पताहीं पंचायत से मुखिया पद पर शंभु साह जीते. शंभु को 873 व हरिशंकर ठाकुर को 707 मत मिले. जिला परिषद क्षेत्र संख्या आठ से प्रेमलता देवी 2291 मत प्राप्त कर सविता देवी से आगे चल रही थी. सविता देवी को 1616 मत मिला था.
मिसरी ने रजनीकांत को हराया:
परसौनी : प्रखंड की परशुरामपुर सरपंच पद पर संजय पासवान ने रामस्वार्थ पासवान को पराजित किया. दोनों को क्रमश: 1463 व 1159 मत मिले. पंचायत समिति क्षेत्र संख्या एक से मिसरी कुमार यादव ने पूर्व प्रमुख रजनीकांत यादव को हराया. दोनों को क्रमश: 854 व 754 मत मिले. पंचायत समिति क्षेत्र संख्या दो से सुनीता देवी ने निर्मला देवी को मात दिया. दोनों को क्रमश: 1293 व 1014 मत मिले.
मो एहशासन बने मुखिया : बथनाहा : प्रखंड की शाहपुर शितलपट्टी पंचायत से मुखिया पद पर मो एहशासन अंसारी ने राजकिशोर सहनी को पराजित किया. दोनों को क्रमश: 1147 व 1048 मत मिले हैं. समाचार लिखे जाने तक अन्य पदों की मतगणना जारी थी.
मुखिया पद पर मनोज जीते : सुरसंड : प्रखंड की करड़वाना पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मनोज कुमार को 1548, रामचंद्र साह को 1070, रामरतन महतो को 973, संध्या भंडारी को 503, संध्या देवी को 438, रामरतन प्रसाद द्वितीय को 183 व नेयाज अहमद को 32 मत मिले. सरपंच प्रत्याशी पानवती देवी को 2105, जागेंद्र साह को 1354, मुस्तकीमा खातून को 724, इदरिश अंसारी को 383 व बेचन ठाकुर को 204 मत मिले. पंसस क्षेत्र संख्या एक से उर्मिला देवी को 2438, रामकुमारी को 998, वीणा देवी को 843, रेखा कुमारी का 376 मत मिले.
रामविवेक बने सरपंच : बाजपट्टी : प्रखंड की बर्री फुलवरिया से सरपंच पद पर 978 मत प्राप्त कर रामविवेक प्रसाद राय निर्वाचित घोषित किये गये. प्रेम कुमार पटेल को 546, मो शगीर आलम को 786, विपिन कुमार को 702 व सहाना बेगम को 894 मत मिले. मुखिया पद पर 1041 मत प्राप्त कर मो कमाल अहमद ने राकेश कुमार को पराजित किया. राकेश को 859 मत मिले. पंसस पद पर विरेंद्र साह 503 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी शंकर कुमार दास को 459 मत मिले.
हरदेव जीते : बैरगनिया : प्रखंड की पचटकी यदु पंचायत से मुखिया पद पर हरदेव नारायण साह ने अपने निटकतम प्रतिद्वंदी अरूण महतो को 317 मतों से पराजित किया. दोनों को क्रमश: 1010 व 693 मत मिले. वहीं सरपंच पद पर महमुद्दीन मंसूरी व पंसस पूर्वी से रामबाबू यादव व पंसस पश्चिमी से निलम जायसवाल निर्वाचित घोषित की गयी है.
रुपौली पंचायत से ललिता व पताहीं पंचायत से शंभु बने मुखिया
रंजीतपुर पश्चिमी में कपिलदेव बने मुखिया: डुमरा . प्रखंड की रंजीतपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया पद का परिणाम सबसे पहले सामने आया. प्रत्याशी कपिलदेव प्रसाद यादव ने विजय कुमार को 324 मतों से पराजित किया. दोनों को क्रमश: 1094 व 770 मत मिले हैं. वहीं रामप्रवेश पासवान को 677, रामस्नेही प्रसाद को 494, शशिभूषण कुमार को 253, विनेश प्रसाद यादव को 205, रामप्रीत प्रसाद गुप्ता को 60, लालबाबू प्रसाद यादव को 39, धनीराम भगत को 30, रामप्रकाश सिंह को 21, प्रमोद कुमार व हरेंद्र प्रसाद यादव को 15-15 मत मिले हैं.