कार्रवाई. नेपाल के हेटौड़ा में मकवानपुर पुलिस की छापेमारी, दो गिरफ्तार
Advertisement
चार लाख का जाली नोट जब्त
कार्रवाई. नेपाल के हेटौड़ा में मकवानपुर पुलिस की छापेमारी, दो गिरफ्तार बैरगनिया : नेपाल की मकवानपुर पुलिस ने गुरुवार को हेटौड़ा उपमहानगरपालिका स्थित एक आवासीय होटल में छापेमारी कर चार लाख भारतीय जाली नोट के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है. पिछले दो सप्ताह से जाली नोट के धंधेबाजों के खिलाफ चल रहे विशेष […]
बैरगनिया : नेपाल की मकवानपुर पुलिस ने गुरुवार को हेटौड़ा उपमहानगरपालिका स्थित एक आवासीय होटल में छापेमारी कर चार लाख भारतीय जाली नोट के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है.
पिछले दो सप्ताह से जाली नोट के धंधेबाजों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान का यह तीसरा पड़ाव था. इसके पूर्व विशेष टीम ने एक पाकिस्तानी महिला समेत पांच को जाली नोट के साथ पकड़ा था. जाली नोट के साथ गिरफ्तार वीरेंद्र चौधरी नेपाल के ही सर्लाही जिला अंतर्गत मधुबनी गांव का रहनेवाला है.
वहीं दूसरे की पहचान हेटौड़ा उपमहानगरपालिका वार्ड संख्या-सात निवासी कृष्ण बहादुर तुलानी के रुप में की गयी है. हेटौड़ा के डीएसपी सह पुलिस प्रवक्ता वामदेव गौतम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि हेटौड़ा उपमहानगरपालिका के वार्ड संख्या-10 स्थित रौशन होटल में जाली नोट के धंधेबाज नोट की खरीद फरोख्त कर रहे हैं.
सूचना पर होटल की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया. इस क्रम में उक्त दोनों व्यक्ति को पांच सौ एवं एक हजार के दो-दो लाख भारतीय जाली नोट के साथ पकड़ा गया है. विशेष पुलिस दल दोनों से सघन पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement