सीतामढ़ीः समस्तीपुर की बेटी से कोलकाता में हुए गैंगरेप का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा है. इसी बीच एक और घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. सीतामढ़ी की बेटी के साथ अहमदाबाद में गैंगरेप किया गया. पीड़ित बच्ची की उम्र चार वर्ष की बतायी गयी है. उक्त बच्ची का इलाज अहमदाबाद के अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने पांचों नाबालिग आरोपितों को गिरफ्तार किया है. ये सभी उत्तर प्रदेश के रहनेवाले हैं. फिलहाल अपने परिजनों के साथ अहमदाबाद में रह रहे थे.
बताया गया है, पीड़ित बच्ची के पिता सीतामढ़ी के नानपुर थाना क्षेत्र के रहनेवालो हैं. वे अहमदाबाद के डौली इंदिरा थाना क्षेत्र के मिल्लत नगर में जरी का कारखाना चलाते हैं. परिवार के साथ अहमदाबाद में ही रहते हैं. बीते रविवार को उनकी बच्ची शाम के करीब चार बजे घर से गायब हो गयी, जब काफी देर तक बच्ची घर नहीं आयी तो उसकी खोज शुरू की गयी. आसपास के मुहल्ले में छानबीन की गयी. परचितों के यहां पता लगाया गया, लेकिन बच्ची का पता नहीं चला तो पुलिस को जानकारी दी गयी. इसी बीच रात नौ बजे के आसपास बच्ची मोहल्ले में बेसुध मिली. उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके साथ हुई घटना की जानकारी दी. बच्ची अब भी इलाज रत है.
बच्ची के पिता ने घटना की बाबत अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और वहां रह रहे बिहार व यूपी के करीब 15 से 20 बच्चों को पकड़ा और जब सख्ती से पूछताछ की तो पुलिस को उन पांच युवकों के नाम का पता चला, जो उक्त बच्ची के साथ घिनौनी हरकत में शामिल थे. पुलिस ने पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.जानकारी के अनुसार, सभी आरोपित आठ से 14 वर्ष के हैं और सभी अपना गुनाह कबूल कर लिया है. इस बाबत गौड़ा गांव में बच्ची के घर पर पहुंचने
पर कोई नहीं मिला. ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित परिवार अहमदाबाद में रहता है. पीड़ित बच्ची की मौसी ने बताया कि घटना की उसे कोई सूचना नहीं है. वहीं, ग्रामीण मौलाना रहमानी रजा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है.