डुमरा : प्रखंड में सोमवार को पंचायत चुनाव का मतदान होना है. इसकी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली है. प्रखंड को 28 जोन में बांट कर पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अंतिम चरण के इस मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए तैयारी में प्रशासन द्वारा कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा गया है. हर बूथ पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि परोहा व माधोपुर रौशन पंचायत के तमाम बूथों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी.
Advertisement
डुमरा प्रखंड में मतदान आज तैयारियां पूरी
डुमरा : प्रखंड में सोमवार को पंचायत चुनाव का मतदान होना है. इसकी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली है. प्रखंड को 28 जोन में बांट कर पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अंतिम चरण के इस मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए तैयारी में प्रशासन द्वारा कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा […]
प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी: प्रत्येक पंचायत के लिए एक-एक पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इनमें बीडीओ क्रमश: अजीत कुमार, आशुतोष आनंद, अशोक कुमार, ओमप्रकाश, नीरज आनंद, निरंजन कुमार, विनय कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, अरूण कुमार सिंह, महेश्वर पंडित, विनीत कुमार सिन्हा, नील कमल, संदीप सौरभ, सुमन सिंह, सीओ क्रमश: जगदीश पासवान, ललित कुमार सिंह,
शशिरंजन प्रसाद यादव, सुधांशु शेखर, अजय कुमार ठाकुर, शिवशंकर राय, किशोर पासवान, मो जलालुद्दीन, मृत्युंजय कुमार, सत्येंद्र कुमार दत्त, अशोक कुमार यादव, लवकेश कुमार, राजेंद्र पाठक व भाग्य नारायण राय शामिल हैं.
सुपर जोन दंडाधिकारी: सुपर जोन दंडाधिकारी के रूप में क्रमश: पुपरी डीसीएलआर निशांत, एसडीसी गोपाल शरण, चंदन चौहान, डीआरडीए निदेशक रोहित कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, रासिद आलम, डीएसओ रविकांत सिन्हा आदि शामिल हैं.
आंकड़ों में चुनाव का हाल
कुल मतदान केंद्र- 410
कुल मतदाता – 201802
पुरूष मतदाता- 107708
महिला मतदाता- 94087
तृतीय मतदाता – 07
मतदान का समय- सुबह सात से शाम चार बजे तक , पीसीसीपी- 116
जोनल – 28, सुपर जोनल- 6 , वरीय प्रभारी – डीडीसी व एडीएम
107 की कार्रवाई- 350 पर , जिप प्रत्याशी- 56, मुखिया प्रत्याशी- 344, सरपंच प्रत्याशी- 182
पंसस प्रत्याशी- 365
वार्ड प्रत्याशी- 1263
पंच प्रत्याशी- 375
संपर्क नंबर : जिला नियंत्रण कक्ष- 06226-253375
चुनाव प्रेक्षक: 9431208365
डीएम: 9473191288
एसपी: 9431822983
डीडीसी: 9431918360
एडीएम : 9431240245
सदर एसडीओ: 9473191290
सदर डीएसपी- 9431800086
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement