29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीठासीन व पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की अनुशंसा

पुपरी एसडीओ व डीएसपी ने डीएम को भेजा पत्र मतदान कार्य में गंभीर लापरवाही का मामला सीतामढ़ी : बाजपट्टी प्रखंड की वनगांव दक्षिणी पंचायत अंतर्गत दुग्ध उत्पादन केंद्र स्थित बूथ नंबर 107 के पीठासीन पदाधिकारी सह शिक्षक रणधीर कुमार सिंह व पुलिस पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त रहे हवलदार राजकिशोर सिंह के खिलाफ कार्रवाई तय […]

पुपरी एसडीओ व डीएसपी ने डीएम को भेजा पत्र

मतदान कार्य में गंभीर लापरवाही का मामला
सीतामढ़ी : बाजपट्टी प्रखंड की वनगांव दक्षिणी पंचायत अंतर्गत दुग्ध उत्पादन केंद्र स्थित बूथ नंबर 107 के पीठासीन पदाधिकारी सह शिक्षक रणधीर कुमार सिंह व पुलिस पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त रहे हवलदार राजकिशोर सिंह के खिलाफ कार्रवाई तय माना जा रहा है. दोनों पर मतदान कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है.
पुपरी एसडीओ किशोर कुमार व डीएसपी पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम को पत्र भेज उक्त पीठासीन व पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है. बता दें कि शिक्षक श्री सिंह परिहार प्रखंड के मध्य विद्यालय, मुसहरनिया में कार्यरत हैं तो हवलदार श्री सिंह पुलिस केंद्र में रह रहे हैं.
अब जाने पूरा मामला : 22 मई को पंचायत चुनाव को ले पुपरी व बाजपट्टी प्रखंड में मतदान हुआ. इस दौरान बूथ नंबर 107 से एसडीओ व डीएसपी को तरह-तरह की शिकायतें मिल रही थी. तब वे एवं अन्य अधिकारी उक्त बूथ पर पहुंचे. पाया कि पीठासीन पदाधिकारी श्री सिंह व हवलदार श्री सिंह द्वारा स्वयं मतदान केंद्र की पवित्रता व निष्पक्षता को बाधित करने का प्रयास किया जा रहा था. स्थानीय लोगों की शिकायतों पर उक्त पीठासीन पदाधिकारी व हवलदार द्वारा एहतेयाती कदम नहीं उठाया गया, जिसके चलते विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गयी.
वरीय को सही सूचना नहीं : पत्र में एसडीओ व डीएसपी ने लिखा है कि उक्त बूथ पर विधि-व्यवस्था की स्थिति गंभीर होने के बावजूद पीठासीन पदाधिकारी व हवलदार के द्वारा वरीय अधिकारियों को सही सूचना नहीं दी गयी और अंधेरे में रखा गया.
अन्य श्रोतों से जानकारी मिलने पर एसडीओ व डीएसपी समेत अन्य अधिकारी बूथ पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किये थे और मतदान की निष्पक्षता कायम रखी गयी थी. पत्र में उल्लेख किया गया है कि मतदान को लेकर पीठासीन पदाधिकारी व हवलदार की मंशा सही नहीं थी.
कार्य में लापरवाही उजागर:
एसडीओ श्री सिंह व डीएसपी श्री कुमार ने डीएम से निर्वाचन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने, स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव को बाधित करने एवं अभ्यर्थियों को सही जानकारी से अनभिज्ञ रखने के आरोप में पीठासीन पदाधिकारी व हवलदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की अनुशंसा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें