सीतामढ़ी : पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा तीन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया गया है. स्थानीय वाणिज्य अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल कामाख्या से कटरा तक साप्ताहिक ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ है. पहली ट्रेन 28 मई को चलेगी. बताया कि 05655 नंबर की ट्रेन कामाख्या से चल कर 28 मई की सुबह 10:10 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी और 15 मिनट के बाद 10:25 बजे कटरा के लिए प्रस्थान करेगी.
वहीं 15656 नंबर की स्पेशल ट्रेन बन कर कटरा से चलेगी और दो जून को अपराह्न 3:05 बजे सीतामढ़ी आयेगी और ठीक पांच मिनट बाद 3:10 बजे कामाख्या के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन पुन: कामाख्या से 15655 नंबर की स्पेशल ट्रेन बन कर छह जून को सुबह 5:55 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी और पांच मिनट बाद छह बजे कटरा के लिए प्रस्थान करेगी.