13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना से संबंधित शिकायत की होगी जांच

आयोग ने डीएम को पत्र भेज ठोस कदम उठाने को कहा 11 अधिकारियों की हुई नियुक्ति दोषी पाये जाने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई सीतामढ़ी : मतगणना में गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग गंभीर है. आयोग ने कहा है कि गड़बड़ी में दोषी पाये जाने वाले संबंधित पदाधिकारियों के खिलाफ […]

आयोग ने डीएम को पत्र भेज ठोस कदम उठाने को कहा

11 अधिकारियों की हुई नियुक्ति
दोषी पाये जाने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
सीतामढ़ी : मतगणना में गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग गंभीर है. आयोग ने कहा है कि गड़बड़ी में दोषी पाये जाने वाले संबंधित पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. आयोग के सचिव ने हाल में डीएम को पत्र भेज मतगणना में गड़बड़ी की शिकायतों को गंभीरता से लेने को कहा था.
इसी के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने शिकायतों की जांच के लिए छह मतगणना केंद्रों पर 17 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. जारी पत्र में डीएम ने कहा है कि नियुक्त किये गये उक्त सभी अधिकारी मतगणना की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे. उक्त अधिकारी प्रत्याशियों की शिकायत का निराकरण करेंगे.
किस केंद्र पर किसकी नियुक्ति:रामसकल सिंह साइंस कॉलेज, डुमरा स्थित मतगणना केंद्र पर तीन प्रखंडों की मतगणना होनी है. वहां पर सुप्पी व मेजरगंज प्रखंड के प्रत्याशियों की शिकायतों का निराकरण करने के लिए एसडीसी कुमारिल सत्यनंदन व रीगा की शिकायतों का निदान करने को डीइओ महेश्वर साफी की नियुक्ति की गयी है.
इसी तरह रामसेवक सिंह महिला कॉलेज, डुमरा केंद्र पर सोनबरसा प्रखंड के प्रत्याशियों की शिकायतों की जांच एसडीसी मो मंजूर अली करेंगे. कमला बालिका उच्च विद्यालय, डुमरा में रून्नीसैदपुर प्रखंड की मतगणना होनी है. यहां एसएफसी के जिला प्रबंधक मो बलाउद्दीन की नियुक्ति की गयी है. उच्च विद्यालय, डुमरा में बथनाहा, बैरगनिया, डुमरा व परिहार आदि प्रखंडों की मतगणना होनी है. यहां बथनाहा व बैरगनिया के लिए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अजीत कुमार, डुमरा के लिए डीसीएलआर, बेलसंड प्रदीप कुमार व परिहार प्रखंड के लिए डीसीओ वीरेंद्र कुमार की नियुक्ति की गयी है. गुरुशरण हाई स्कूल, बेलसंड व परसौनी प्रखंड की मतगणना होनी है. वहां डीसीएलआर सदर संदीप कुमार की नियुक्ति की गयी है. बाजार समिति पुपरी में पुपरी अनुमंडल के सभी छह प्रखंडों की मतगणना होगी. वहां पुपरी व सुरसंड प्रखंड के लिए डीपीओ स्थापना प्रेमचंद्र, नानपुर व बोखड़ा प्रखंड के लिए डीसीएलआर पुपरी, निशांत एवं बाजपट्टी व चोरौत प्रखंड में प्रत्याशियों के शिकायतों की जांच एमडीएम के डीपीओ जयशंकर ठाकुर करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें